यूपीएससी की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है। एक तरह से देखा जाए तो ये सही भी है। लोग इसके लिए सालों मेहनत करते हैं और तब कहीं जाकर IAS, IPS या फिर IFS की रैंक तक पहुंच पाते हैं। पर क्या आपको पता है कि इन तीनों रैंक्स में से किसमें ज्यादा सैलरी मिलती है? दरअसल, गूगल पर यूपीएससी के बारे में पूछे गए सवालों में से एक ये भी था। लोग ये जानना चाहते हैं कि भला इन तीनों में से सबसे ज्यादा कमाई किसमें होती है।
इंडियन पुलिस सर्विसेज (IPS), इंडियन फॉरेन सर्विसेज (IFS) और इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS) में से कौन सी ज्यादा पावरफुल होती है उसके बारे में भी लोगों ने पूछा है। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि इनमें अंतर क्या है और आखिर किसे सैलरी ज्यादा मिलती है।
जैसा कि नाम बता रहा है, पुलिस अधिकारी बनने के लिए IPS की परीक्षा दी जाती है। अधिकतर लोगों को लगता है कि इससे सिर्फ स्टेट पुलिस की लीडरशिप मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है।
एक IPS ऑफिसर के पास सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (BSF, SSB, CRPF, CISF, and ITBP), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), नेशनल इंवेस्टिगेटिव एसेंजी (NIA) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में जाने के ऑप्शन रहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- IAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन
रैंक और जोन के हिसाब से सर्विस चुनी जाती है।
सबसे हाई पे स्केल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) की होती है। इसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई, एनआईए, कमिश्नर ऑफ पुलिस दिल्ली, सेंट्रल आर्म्ड फोर्स डायरेक्टर जैसे ऑफिसर्स का होता है।
इन्हें 2 लाख 25 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक बेसिक मंथली पेमेंट मिलती है। इसके अलावा, सैलरी में TA, DA, HRA जैसी चीजें शामिल होती हैं। कुल सैलरी 3 लाख 50 हजार रुपये महीने तक जा सकती है। ये पे लेवल 17 के अंतर्गत आता है। अन्य ऑफिसर्स को इससे कम ही सैलरी मिलती है।
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज में सभी सरकारी बॉडी और पब्लिक अंडरटेकिंग के अफसर चुने जाते हैं। इसे ब्यूरोक्रेसी के मामले में सबसे बड़ी सर्विस कहा जाता है। सरकारी मिनिस्ट्री से लेकर बड़े-बड़े सरकारी बैंकों तक सभी में ये सर्विसेज शामिल होती हैं। IAS ऑफिसर्स इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आदेश पर सभी चुनावों में काम करना होता है।
इनकी नियुक्ति भी ऑल इंडिया रैंक और जोन के हिसाब से होती है। IAS ऑफिसर्स की पे स्केल IPS ऑफिसर्स से ज्यादा होती है।
इनकी एंट्री लेवल सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह होती है। ये भी बेसिक सैलरी है।
IAS अधिकारियों को कैबिनेट सेक्रेटरी की हाई ग्रेड मिलती है। ये IAS के लिए सबसे बड़ी ग्रेड मानी जाती है। ये पे लेवल 18 के आधार पर निर्धारित होती है। अगर ग्रेड कम है तो इसके नीचे वाले पे लेवल उन्हें मिलेंगे। एक कैबिनेट सेक्रेटरी ग्रेड के IAS ऑफिसर की बेसिक सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक हो सकती है। इनकी कुल सैलरी 4 लाख रुपये से लेकर 4 लाख 50 हजार तक जा सकती है।
इनकी एंट्री लेवल बेसिक सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह होती है।
इसे जरूर पढ़ें- जानें IAS अधिकारियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं
IFS सर्विसेज मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के अंतर्गत आती है। इन सर्विसेज का हेड फॉरेन सेक्रेटरी होता है। इंडियन फॉरेन सर्विसेज के ऑफिसर की पोस्टिंग देश और विदेश कहीं भी हो सकती है। रिटायरमेंट के बाद IFS ऑफिसर्स ने देश में बहुत हाई रैंकिंग ली हैं जैसे राष्ट्रपति, वाइस प्रेसिडेंट, गवर्नर ऑफ स्टेट्स, स्पीकर ऑफ लोकसभा, कैबिनेट मिनिस्टर, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर आदि।
IFS ऑफिसर की सैलरी 2.4 लाख प्रति माह तक जा सकती है। ये भी बेसिक सैलरी है और उनकी रैंक के आधार पर उन्हें ज्यादा तनख्वाह मिल सकती है। IFS ऑफिसर्स जो विदेश में रहते हैं उन्हें सैलरी के साथ-साथ स्पेशल फॉरेन अलाउंस भी मिलता है। इनकी कुल सैलरी 3 लाख 50 हजार से 4 लाख तक जा सकती है।
एक IFS ऑफिसर की एंट्री लेवल बेसिक सैलरी 60 हजार रुपये प्रति माह तक हो सकती है।
अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि किसकी सैलरी ज्यादा है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।