Happy Birthday Hrithik Roshan :ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज 49 साल के हो गए हैं। हालांकि इनकी पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है। लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले ऋतिक रोशन जल्द ही सबा आजाद के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और सबा आजाद लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों पेरिस में छुट्टियां मनाकर वापस आए हैं। आपको बता दें कि एक फेमस ज्योतिष ने भविष्यवाणीकी थी कि ऋतिक की कुंडली में दो शादियों का योग है। उस समय भी यह भविष्यवाणी चर्चा में रही थी और इन दिनों एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। आइए जानते हैं क्या सच में ऋतिक और सबा शादी करने वाले हैं?
शादी करने वाले हैं ऋतिक और सबा?
View this post on Instagram
ऋतिक और सबा लंबे समय से एक साथ स्पॉट किया जा रहे हैं। यही कारण है कि बार-बार उनके डेटिंग की चर्चा होती रहती है। हालांकि ऋतिक और सबा की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हाल ही में सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो भी शेयर की है जिसमें वो ऋतिक के साथ लंदन में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं ऋतिक और सबा करण जौहर की बर्थडे पार्टी में भी एक साथ नजर आए थे। ऐसे में अगर दोनों की शादी हो जाती है तो बेजान दारूवाला की भविष्यवाणी सच हो जाएगी।
इसे भी पढ़ेंःशहनाज गिल आएंगी रिया कपूर की फिल्म में नजर, जानें इस साल और कौन-कौन कर रहा है बॉलीवुड में डेब्यू
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋतिक
अगर ऋतिक के करियर की बात करें तो वो जल्द ही विक्रम वेधा फिल्म में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म को लगभग 175 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका और ऋतिक की जोड़ी फाइटर फिल्म में देखने को मिलेगी। यह इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। ऋतिक रोशन कोई मिल गया फिल्म के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः500 रुपये का नोट असली है या नकली ऐसे लगाएं पता
ऋतिक और सबा ने अपने रिश्ते पर अभी तक कुछ बयान नहीं दिया है। न ही उन्होंने अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी साझा की है। अब दोनों की शादी होगी या नहीं, इस बारे में जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:sabazad/Instagram
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों