
जय भानुशाली और माही विज की गिनती टीवी के पॉवर कपल्स में होती है। दोनों सोशल मीडिया, रियलिटी शोज और अवॉर्ड फंक्शन्स में एक-दूसरे को खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट करते नजर आते हैं और सालों से फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं, लेकिन अब खबरों की मानें तो दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं और कुछ महीने पहले दोनों का तलाक भी फाइनल हो गया है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी और अब कपल ने डिवोर्स फाइनल कर दिया है। खबरें हैं कि इस साल जुलाई-अगस्त में कपल का तलाक फाइनल हो गया है और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे हालांकि, इन दोनों की तरफ से अभी तलाक की खबरों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है। बता दें कि लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों तीन बच्चों के माता-पिता है। साल 2019 में कपल के घर नन्ही बेटी तारा ने जन्म लिया और इससे पहले ये दोनों राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों के फॉस्टर पेरेंट्स हैं।
यह भी पढ़ें- TV Real Life Jodi: रील लाइफ से रियल लाइफ पार्टनर बनीं TV की ये जोड़ियां, सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी
माही और जय के रास्ते इस वजह से हुए अलग
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि माही विज और जय भानुशाली के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। पहले ये दोनों अपने चैनल और सोशल मीडिया पर व्लॉगिंग के कई वीडियोज डालते थे और फैंस से काफी कनेक्टेड भी रहते थे हालांकि, अगस्त में तारा में बर्थडे पर कपल ने साथ में फोटोज पोस्ट की थी। बता दें कि माही और जय फैंस के फेवरेट कपल्स में से रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है। ऐसे में फैंस इन खबरों पर यकीन नहीं करना चाहते हैं। इन खबरों को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है।
आपको माही विज और जय भानुशाली की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।