herzindagi
know how to withdraw pf amount online in hindi

घर बैठे पीएफ अकाउंट से निकालने हैं पैसे तो फॉलो करें यह प्रोसेस

अगर आप पीएफ अकाउंट से घर बैठे ही पैसे निकालना चाहती हैं तो इसके लिए बस आपको एक प्रोसेस कंप्लीट करना होगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह पूरा प्रोसेस क्या है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-15, 13:00 IST

हर महीने सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट को कंपनी काटती है और फिर इसे कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा किया जाता है। नौकरी छोड़ने के बाद या बीच में आप इस पैसे को निकाल भी सकती हैं, जिसका एक ऑनलाइन तरीका है। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे घर बैठे ही अपना पीएफ का पैसा निकाल सकती हैं।

जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

how to withdraw pf amount online

पीएफ खाते में जमा पैसे निकालने से पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड को फॉर्म में फिल करना होगा। अब आपको ऑनलाइन सर्विसेज में जाना है और फिर क्लेम फॉर्म 31, 19, 10 सी और 10 डी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

फिर आपको अपने उस बैंक खाते का नंबर फील करना है, जो पीएफ खाते से लिंक है। इसे फील करके वेरीफाई करना होगा।(इन तरीकों से ऑनलाइन चेक कर सकती हैं अपना पीएफ बैलेंस)इसके बाद आपको 'सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग' पर क्लिक करना है और जिस भी कारण से आप पैसे निकालने चाहती हैं वह कारण आपको फील करना होगा।

इसके बाद आपको अपना नाम, एड्रेस और अन्य फॉर्म में मांगी गई अन्य जानकारी को भरना होगा। फिर आपको अपनी बैंक की पासबुक या चेक बुक की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। फिर आपको नियम और शर्तों पर क्लिक करना है और आखिर में आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। सबमिट करने के लगभग एक सप्ताह बाद आपके बैंक खाते में पैसा आ जाता है।

इसे भी पढ़ें:जॉब के समय नहीं निकाला है पीएफ का पैसा, तो रिटायरमेंट पर मिलेंगे ये बेनिफिट्स

इस ऐप से भी निकाल सकती हैं आप पैसे

आप उमंग ऐप की मदद से भी पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकती हैं। उमंग ऐप के माध्यम से अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को आधार के साथ लिंक करना होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद ऐप में मांगी गई डिटेल्स को फील करने पर आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा। इसके बाद ईपीएफओ लगभग 5 दिनों के बाद आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:इंक्रीमेंट का इंतजार क्यों करना, सैलरी बढ़ाने के इन तरीकों को अपनाएं

इस तरह से आप पीएप अकाउंट से घर बैठे ही पैसे निकाल सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।