आपको बता दें कि कई कंपनियों में कर्मचारी की सैलरी से लगभग 12 प्रतिशत की राशि को काटकर उस कर्मचारी को पीएफ के रूप में उसके अकाउंट में जमा की जाती है। इसके साथ ही कंपनी जिसमें कर्मचारी काम कर रहा है साथ ही उस कंपनी के द्वारा भी 12 प्रतिशत की राशि कर्मचारी के खाते में जमा की जाती है।
इसके साथ ही उस पर लगभग 8.5 प्रतिशत का ब्याज भी दिया जाता है। कई लोग यह पीएफ के पैसे पहले ही निकाल लेते हैं लेकिन अगर आप रिटायरमेंट पर इसका फायदे चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स मिल सकते हैं।
1)पेंशन में मिलेगा फायदा
रिटायरमेंट के बाद आपको ईपीएफओ नियम के अनुसार कर्मचारी की सैलरी और डीए का 12 प्रतिशत हिस्सा हर माह जो पीएफ अकाउंट में जाता है उसमें से लगभग 8 प्रतिशत हिस्सा पेंशन अकाउंट में भी कंपनियां डालती हैं।
आपको बता दें कि पेंशन अकाउंट में जो हर माह पैसे जमा होते रहते हैं उससे आगे का जीवन भी आर्थिक रूप से सुरक्षित रहते है और आपको पीएफ का लाभ रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में होता है। इस कारण से अगर आप पैसे जॉब के समय नहीं निकालते हैं तो आपको लाभ अधिक होता है।
इसे भी पढ़ें- Jobs for Women : मेल को नहीं फीमेल वर्कर्स को दे रही हैं ये कंपनियां नौकरी
2)टैक्स पर छूट
आपको बता दें कि आयकर कानून के सेक्शन 80 सी के अनुसार ईपीएफ में आप एक वित्त वर्ष में 1.50 लाख रुपए तक की टैक्स छूट के लिए दावा कर सकते हैं। यह टैक्ट आपका फ्री हो सकता है अगर आप इसे रिटायरमेंट के बाद निकालते हैं। यह बहुत जरूरी है कि आपको पीएफ से पैसे निकालने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-जॉब सर्च कर रही हैं तो भूल से भी ना करें ये मिसटेक्स
3) रिटायरमेंट के समय मिलेगा पैसा
जॉब के समय अगर आप पीएफ अकाउंट में से पैसे नहीं निकालते हैं तो रिटायरमेंट के समय आपको यह पैसे एक साथ मिलते हैं और इन पैसों पर जो ब्याज लगता है वह भी अधिक होता है जिससे आपको बहुत फायदा होता है। आपको यह भी बता दें कि इस ब्याज पर आपको कम्पाउंडिंग का भी बेनिफिट मिलता है।
इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड या वीपीएफ का फायदा लेकर भी इस अमाउंट को बढ़ा सकते हैं। इसके अनुसार कोई भी कर्मचारी अपने हिसाब से सैलरी का कुछ प्रतिशत हिस्सा इसमें दे सकता है। इसमें भी पीएफ के बराबर ही ब्याज मिलता है।
तो यह थे वह सभी कारण जिनकी वजह से आपको रिटायरमेंट पर पीएफ का लाभ मिल सकता है। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों