पीएफ यानि ईपीएफओ अकाउंट एक सेविंग स्कीम है, जिसमें मेंबर्स को गारंटी-मुक्त ब्याज दिया जाता है। यह सुविधा उन कर्मचारियों को मिलती है, जिसकी संख्या या सैलरी 20 से ज्यादा होती है। हालांकि, इस स्कीम के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी और डीए की 12 प्रतिशत राशि अकाउंट में जमा होती है और कंपनी कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में उतनी ही राशि जमा कराती है। हाल ही में सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए खुशखबरी देने का फैसला लिया है।
कहा जा रहा है कि सरकार जल्दी ही पीएफ का ब्याज लोगों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के पीएफ में जमा राशि पर लगभग 8.1 फीसदी की दर से ब्याज जमा करने का फैसला लिया है। बता दें कि सरकार हर साल ब्याज दर में बदलाव करती है और हाल ही में सरकार ने पीएफ पर ब्याज दरों को घटा दिया था। लेकिन इससे पहले जानते हैं कि आखिर ये ईपीएफ क्या है।
अगर आपको ईपीएफ के बारे में नहीं पता है, तो बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि, जिसे पीएफ यानि भविष्य निधि के रूप में भी जाना जाता है। इस सरकारी स्कीम को 1952 में कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम के तहत इस योजना को शुरुआत किया था। तब से ये कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य बचत यानि सेवानिवृत्ति योजना बन गई है।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन स्टेप्स को फॉलो करके ईपीएफ खाते से निकाल सकते हैं पैसे
बता दें कि ईपीएफ अधिनियम के तहत कर्मचारियों को हर महीने वेतन का 12 फीसदी इस फंड में देना होता है। इसके अलावा, आपकी कंपनी भी उसी तरह से आपके पीएफ खाते में एक समान राशि का योगदान करती है। पीएफ खाते में जो राशि जमा होती है, उस पर सालाना ब्याज भी मिलता है, जिसकी दर सरकार निर्धारित करती है।
इस साल सरकार ब्याज की रकम जल्द ही अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी। कहा जा रहा है कि इस बार ब्याज दर कम होने और मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद ही पैसे खाताधारकों को मिल जाएगा। बता दें कि रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022 के लिए ब्याज दर को कम कर दिया था। क्योंकि संगठन ने ब्याज दर को पिछले वर्ष के 8.5 फीसदी से 8.1 फीसदी कर दिया था।
यह विडियो भी देखें
आप अपना पीएफ का बैलेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-प्रोविडेंट फंड पर भी अब कटेगा टैक्स, जानें सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए इसके क्या हैं मायने
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Google)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।