herzindagi
epfo claim

PF Withdrawal: EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम कैसे भरें? आसान भाषा में जानें फॉर्म भरने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

अगर आप घर बैठ पीएफ ऑनलाइन क्लेम करना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इन तरीकों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 20:51 IST

हर महीने हमारी सैलरी का कुछ हिस्सा पीएफ अकाउंट में जाता है। EPFO अपने सदस्यों के लिए ऑनलाइन पीएफ विड्रोल की सुविधा देता है। हालांकि, इस सुविधा को आप बेहद आसानी से इस्तेमाल में ले सकती हैं। इसके लिए आपको अपना यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव करना है और उसे आधार से लिंक करवाना है। साथ ही आपकी केवाईसी अपडेट होनी चाहिए और आप मिनट में घर बैठे क्लेम कर सकती हैं। ऐसे में पूरी प्रक्रिया के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप घर बैठे पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे कर सकती हैं। पढ़ते हैं आगे... 

कैसे करें ऑनलाइन क्लेम?

सबसे पहले आप ईपीएफओ - कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन की ऑफिशियल सदस्यता पोर्टल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद यूएएन और पासवर्ड को दर्ज करें और कैप्चा भरकर लॉगिन करें।

epfo fund (2)

जब आप लॉगइन कर लेंगे तो आपको ऊपर की तरफ ऑनलाइन सर्विसेज का टैब मिलेगा। उस पर क्लिक करें। ड्रॉप डाउन मेनू से Claim (Form-31, 19, 10C, 10D) क्लेम विकल्प को चुनें। 

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अपने बैंक अकाउंट को दर्ज करें और वेरीफाई पर क्लिक करें। अब आप सत्यापन करने के बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें। 

फिर अगले पेज पर आई वांट टू अप्लाई फॉर, ड्रॉप डाउन मेनू से क्लेम के विकल्प को चुनें। अब आप फार्म 19 और फॉर्म 10C फाइनल सेटलमेंट के लिए चुनें और यदि कोई आपातकालीन कारण है तो एडवांस विड्रोल चुनें। 

यदि आपने फॉर्म 13 चुना है तो आपको परपज फॉर विच एडवांस इस रिक्वायर्ड का विकल्प चुनना होगा। 

इसे भी पढ़ें -LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल को आकर्षक कैसे बनाएं? जानें HR को प्रभावित करने के लिए 'प्रोफाइल समरी' लिखने का सबसे सही फॉर्मेट

अब आपको जितनी राशि चाहिए, उसको भरें। अपना एड्रेस भरना होगा। बैंक चेक की स्कैन कॉपी देकर पासबुक अपलोड करना होगा। 

epfo fund (3)

अब आपको अंडरटेकिंग पर क्लिक करना है। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। आपका ऑनलाइन क्लेम सफलतापूर्वक हो जाएगा। 

इन स्टेप्स को फॉलो करके आपका ऑनलाइन क्लेम सफलतापूर्वक सब्मिट हो जाएगा। क्लेम का स्टेटस आप 'Track Claim Status' सेक्शन में देख सकते हैं। सामान्यतः क्लेम प्रोसेस होने में 5 से 20 दिन का समय लगता है। 

इसे भी पढ़ें -NRI ध्यान दें...अब विदेशी नंबर से भी चलेगा UPI, जानें इंटरनेशनल पेमेंट शुरू करने का आसान तरीका

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।