herzindagi
image

EPF Passbook Download: म‍िनटों में कैसे डाउनलोड करें ईपीएफ पासबुक? ये है आसान तरीका

आप घर बैठे भी प्रोव‍िडेंट फंड पासबुक (Provident Fund Passbook) डाउनलोड कर सकती हैं। इसके ल‍िए आपको बस कुछ आसान से स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आप सभी ड‍िटेल्‍स देख सकती हैं। यहां हम आपको पासबुक डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 11:06 IST

आज के समय में प्रोव‍िडेंट फंड (Provident Fund) हमारी लाइफ के ल‍िए बहुत जरूरी हो गया है। जब हम र‍िटायर होते हैं, तो भव‍िष्‍य के ल‍िए ये ही एकमात्र सहारा होता है। हम आज जहां काम कर रहे हैं, वहां हर मह‍ीने म‍िलने वाली सैलरी से हर महीने पीएफ डि‍डक्‍ट होता है। कंपनी में PF में अपना ह‍िस्‍सा जोड़ती है। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है क‍ि आपके पीएफ खाते (PF Account) में क‍ितनी राश‍ि जमा हो चुकी है?

इसके ल‍िए EPF पासगबुक सबसे आसान और सेफ तरीका है। पासबु‍क के ल‍िए आपको क‍िसी दफ्तर के चक्‍कर काटने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन भी म‍िनटों में EPF Passbook डाउनलोड कर सकती हैं। हम आपको इसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

PF

PF पासबुक क्या होती है?

PF पासबुक एक डिजिटल रिकॉर्ड होता है, जिसमें आपके EPF अकाउंट से जुड़ी पूरी र‍िकॉर्ड होती है। इसमें ये दिखता है कि आपने और आपके एम्प्लॉयर ने कितनी राशि‍ दी है। उस पर आपको कितना ब्याज मिला और अगर कभी पैसा निकाला गया है तो उसकी एंट्री भी इसी पासबुक में रहती है।

यह भी पढ़ें- EPFO Pension Update 2025: क्या EPS भुगतान 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये होने वाली है? जानें पेंशन को लेकर क्या किए गए बदलाव

PF पासबुक डाउनलोड करने से पहले ये बातें जान लें

  • आपका UAN एक्टिव होना जरूरी है
  • PF अकाउंट चालू होना चाहिए
  • अगर PF अकाउंट बंद या सेटल हो चुका है, तो पासबुक डाउनलोड नहीं होगी

EPFO की वेबसाइट से PF Passbook कैसे डाउनलोड करें?

ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है। आप कुछ आसान से स्‍टेप्‍स फॉलो करके पीएफ पासगबुक डाउनलोड कर सकती हैं-

  • सबसे पहले EPFO के ऑफिशियल मेंबर पोर्टल पर जाएं।
  • यहां अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगि‍न करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके सभी एम्प्लॉयर की Member ID दिखेगी।
  • जिस कंपनी की पासबुक देखनी है, उस ID पर क्लिक करें।
  • अब आपकी PF पासबुक खुल जाएगी, जिसे आप PDF में डाउनलोड या सेव कर सकती हैं।

UMANG App से भी कर सकती हैं डाउनलोड

अगर आप मोबाइल से ज्‍यादा कंफर्टेबल हैं, तो UMANG App आपके लिए ज्यादा आसान रहेगा-\

umang app

  • UMANG ऐप डाउनलोड करें।
  • मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें और OTP डालकर लॉग‍ि‍न करें।
  • सर्च बार में EPFO टाइप करें।
  • Employee Centric Services में जाकर View Passbook पर क्लिक करें।
  • अब अपना UAN नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
  • आपकी पासबुक स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप PDF में डाउनलोड कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- PF Withdrawal: EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम कैसे भरें? आसान भाषा में जानें फॉर्म भरने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

PF पासबुक देखना क्यों जरूरी है?

  • इससे पता चलता है कि कंपनी समय पर PF जमा कर रही है या नहीं
  • आप अपने रिटायरमेंट फंड की सही कंडीशन जान पाती हैं
  • लोन या फ्यूचर की प्लानिंग में ये डॉक्यूमेंट काम आता है
  • किसी गलती या कमी को समय रहते पकड़ा जा सकता है

कितने समय में अपडेट होती है PF पासबुक?

आपके PF में जब भी कोई राश‍ि जमा की जाती है, ताे थोड़े ही देर में पासबुक में अपडेट हो जाता है। अगर आपको पासबुक में एंट्री नहीं दिख रही है, तो थोड़ी देर बाद दोबारा चेक कर सकती हैं।

PF पासबुक डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आपको बस कुछ आसान से स्‍टेप्‍स फॉलो करने होते हैं और आप घर बैठे PF से जुड़ी जानकारी हास‍िल कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।