herzindagi
image

NPS Account Opening: अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, मोबाइल से 5 मिनट में खुल जाएगा अकाउंट; ये है पूरा प्रोसेस

अगर आपको बैंक में जाकर लंबी लाइनें लगाने में द‍िक्‍कत होती है, तो अब आप घर बैठे ही मोबाइल से कुछ ही म‍िनटों में NPS (National Pension System) अकाउंट खोल सकती हैं। ये पूरा प्रोसेस बहुत आसान है और चुटक‍ियों में आपका काम भी हो जाता है। यहां हम आपको पूरा तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 15:32 IST

आज के समय में महंगाई इतनी ज्‍यादा बढ़ गई है क‍ि लोग र‍िटायरमेंट के ल‍िए अभी से तैयार‍ियों में जुट गए हैं। अगर आज सेव‍िंग नहीं की गई तो आने वाले द‍िनों में बहुत सारी द‍िक्‍कतें हाे सकती हैं। ऐसे में अगर आप र‍िटायरमेंट के ल‍िए सबसे सेफ इंवेस्‍टमेंट का ऑप्‍शन तलाश रही हैं, तो NPS (National Pension System) से बेहतर कुछ भी नहीं है। वैसे तो ये अकाउंट खुलवाने के ल‍िए लोग बैंक के चक्‍कर लगाते हैं, लेक‍िन अब आप ये खाता घर पर ही खोल सकती हैं।

दरअसल, अब NPS अकाउंट मोबाइल से ही कुछ मिनटों में खुल सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि आपको इसके ल‍िए क्‍या-क्‍या करना होगा, क‍िन डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और कौन ये अकाउंट खोल सकता है? आइए जानते हैं-

NPS account opening online process (3)

NPS अकाउंट कौन खोल सकता है?

NPS स्कीम लगभग सभी कैटेगरी के लोगों के लिए है। अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है और आप इंड‍ियन स‍िट‍िजन हैं तो आप NPS अकाउंट खोल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- KYC नहीं हुआ है अपडेट, तो डूब सकता है आपका Mutual Fund Investment; तुरंत करें ये काम

ये लोग हैं शामिल

  • केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी
  • प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग
  • बिजनेस करने वाले लोग
  • डॉक्टर, वकील या कंसल्टेंट
  • फ्रीलांसर और छोटा-मोटा काम करने वाले लोग

मतलब नौकरी हो या न हो, अगर आपकी उम्र सीमा में हैं तो आप NPS से जुड़ सकती हैं।

NPS अकाउंट खोलने के लिए क्या चाहिए?

  • CKYC नंबर (14 अंकों का केंद्रीय KYC नंबर) या सेव‍िंग बैंक अकाउंट नंबर, जिसकी KYC पहले से पूरी हो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

बास इन्‍हीं से ये प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

मोबाइल से NPS अकाउंट खोलने का पूरा प्रोसेस क्‍या है?

अगर आप मोबाइल से अकाउंट खोलना चाहती हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो कर सकती हैं-

  • NPS की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट या सरकारी/कंपनी के खुद के ऐप पर जाएं
  • नया अकाउंट खोलें या Quick Digital Onboarding पर क्लिक करें
  • ईमेल आईडी और CKYC नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें
  • सिस्टम सरकारी रिकॉर्ड से आपके बेसिक इंफॉर्मेशन को खुद ही फि‍ल कर देगा
  • इसके बाद सभी इंफॉर्मेशन चेक करें और कन्फर्म करें
  • KYC के लिए अपनी पसंद का तरीका चुनें
  • नॉमिनी जोड़ें
  • पहली बार इंवेस्‍टमेंट की रकम जमा करें

NPS account opening online process (2)

इतना करते ही आपका PRAN (Permanent Retirement Account Number) जनरेट हो जाएगा और NPS अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- क्‍या आप भी यूज करती हैं फ्री पब्‍ल‍िक WiFi?? 5 जरूरी बातें जान लें, वरना खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

ऑफलाइन NPS अकाउंट कैसे खोलें?

  • नजदीकी बैंक या पोस्‍ट ऑफि‍स जाएं, जो NPS के लिए PoP हो
  • वहां फॉर्म भरें
  • डॉक्‍यूमेंट्स दिखाकर KYC पूरा करें
  • न्यूनतम रकम जमा करें
  • कुछ ही समय में आपका अकाउंट खुल जाएगा और PRAN नंबर मिल जाएगा।

NPS अकाउंट की खास बातें

  • ये अकाउंट पूरी तरह पोर्टेबल होता है
  • जॉब या स‍िटी बदलने पर भी ये अकाउंट एक्‍ट‍िव राहता है
  • लंबे समय में रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड बनता है

तो अगर आप भी फ्यूचर को सेफ रखना चाहती हैं तो अब NPS अकाउंट खोलना बिल्कुल मुश्किल नहीं रहा है। आप मोबाइल से कुछ ही म‍िनटों में ये काम कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।