'एक मित्र पिछले 2 वर्षों से हैदराबाद में काम कर रहा था और हाल में ही किसी कारण के चलते वो उस नौकरी को छोड़कर दिल्ली वापिस आ गया। कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन, कुछ महीने बाद उसके पास पैसों की कमी हो गई। पैसे की कमी के चलते उसने कई बार मुझे भी फ़ोन किया। पर एक दिन अचानक ध्यान में आया और मित्र को सलाह दी कि क्यों न तुम ईपीएफ का पैसा निकाल लों जिससे तुम्हारा काम चल जाएगा जब तक नौकरी नहीं मिलती है। फिर क्या, उसने इंटरनेट पर कुछ वीडियो देखा और अलगे दिन ही ईपीएफ अकाउंट में से पैसे निकाल लिए'।
जी हां, अगर आप भी घर बैठे ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालना चाहती हैं, तो आप भी आसानी से उसे निकाल सकती हैं। इस लेख में हम आपको स्टेप-टू-स्टेप बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से ईपीएफ यानि पीएफ का पैसा निकाल सकती हैं। खासकर ये लेख उन लोगों के लिए ज्ञानवर्धक हो सकती है, जो पहली बार ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि, जिसे पीएफ यानि भविष्य निधि के रूप में भी जाना जाता है। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 1952 में कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम के तहत इस योजना की शुरुआत की गई थी। एक तरह से कर्मचारियों के लिए ये एक अनिवार्य बचत यानि सेवानिवृत्ति योजना है।(क्या होता है IMPS, जानिए)
ईपीएफ अधिनियम के तहत कर्मचारियों को हर महीने वेतन का 12 फीसदी इस फंड में देना होता है। इसके अलावा आपकी कंपनी भी उसी तरह से आपके पीएफ खाते में एक समान राशि का योगदान करती है। पीएफ खाते में जो राशि जमा होती है, उस पर सालाना ब्याज भी मिलता है।
आपको बता दें कि जब आप किसी नए स्थान पर काम करना शुरू करेंगे तो आपका भविष्य निधि (पीएफ) खाता बदल जाएगा। लेकिन, आपका ईपीएफ खाता नहीं बदलता है। ईपीएफ खाता खोलने के बाद आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि यूएएन नंबर दिया जाता है जो 12 अंकों का होता है, इसी नंबर पर आपका ईपीएफ पैसा जमा होता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:एटीएम पिन भूल गए हैं, तो रिसेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
ईपीएफ पैसा निकालने के बारे में जानने से पहले ये जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आप किन परिस्तिथि में उन पैसों को निकाल सकती हैं। क्योंकि, ईपीएफ पैसे निकालने के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी है, तो आइए इस कारणों के बारे में जानते हैं।
अगर आप दो महीने से अधिक समय तक बेरोजगार हैं, तो आप ईपीएफ से लगभग 75 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ जानकारी देनी होती है। अगर आपका जीवनसाथी, बच्चे या माता-पिता बीमार है तो चिकित्सा उद्देश्य के रूप में भी पैसे को आप निकाल सकती हैं। किसी भी कंपनी में 5 साल की सर्विस पूरा करने के बाद जमीन की खरीदारी या घर निर्माण के लिए पैसे को निकाल सकती हैं। इसके अलावा अगर आप होम लोन के रूप में ईपीएफ पैसे को निकालना चाहती हैं, तो आपको उस कम्पनी में लगभग 3 साल तक काम करना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया का करते हैं इस्तेमाल, तो मैलवेयर और फ़िशिंग से रहें सुरक्षित
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।