herzindagi
tips for social media phishing and malware

सोशल मीडिया का करते हैं इस्तेमाल, तो मैलवेयर और फ़िशिंग से रहें सुरक्षित

अगर आप भी सोशल मीडिया कुछ अधिक ही इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-02-09, 16:26 IST

भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। करोड़ों लोगों में से कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो हर एक मिनट में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन, वॉट्सऐप आदि का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में सोशल मीडिया किसी भी इंसान के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय धोखाधड़ी में फंस जाना किसी भी इंसान के लिए नई बात हो सकती है।

जी हां, आज के समय में हर सौ व्यक्ति में से आपको तीन से चार ऐसे व्यक्ति मिल जाएंगे जो किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के चलते धोखा खा चुके होंगे। कई बार किसी व्यर्थ लिंक पर क्लिक करने की वजह से लाखों का धोखाधड़ी होना आदि ऐसी खबरे आती रहती है। लेकिन, क्या आपको इसके पीछे की वजह के बारे में मालूम है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि मैलवेयर और फ़िशिंग से आपको भी सतर्रक रहना चाहिए।

आज इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहे हैं आखिर ये मैलवेयर और फ़िशिंग क्या है और इससे आपको कैसे सावधान रहने की ज़रूरत है, तो आइए जानते हैं।

क्या है मैलवेयर और फिशिंग?

social media phishing and malware tips inside

सोशल मीडिया का कुछ अधिक ही इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले ये जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आखिर ये मैलवेयर और फ़िशिंग क्या होता है। मैलवेयर और फ़िशिंग एक तरह का सोशल मीडिया वायरस है, जिसके द्वारा सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोगों पर हमला किया जाता है। मैलवेयर और फ़िशिंग के माध्यम से सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर दिए जाते हैं, और जैसे ही लिंक पर क्लिक करके बैंक खाते की या अन्य किसी जानकारी को देते हैं, तो धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। एक तरह से ये एक स्पाई वायरस भी है।

इसे भी पढ़ें:गूगल फोटोज से डिलीट हुई पसंदीदा तस्वीर और वीडियो को ऐसे करें रिकवर

फेसबुक और फ़िशिंग

social media phishing and malware tips inside

सोशल मीडिया पर मैलवेयर और फ़िशिंग से बचने के लिए आपको हेमशा ही सतर्क रहने की ज़रूरत है। अगर आप फेसबुक पर वीडियो देखते हैं, तो कई बार आपको लुभावने ऑफर दिखाएं जाते हैं और उस ऑफर में कहा जाता है कि 'आप करोड़ों रुपये घर लेकर जा सकते हैं, आपको इन सवालों का जवाब देना होगा है और अपने बैंक खाते का नंबर डालना है'। ऐसे में जब आप इन जानकारी को किसी दूसरे व्यक्ति को देते हैं, तो आप मैलवेयर और फ़िशिंग के शिकार हो सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

जीमेल के जरिए मैलवेयर और फ़िशिंग का खतरा

social media phishing and malware tips inside

जी हां, आज के समय मैलवेयर और फ़िशिंग का शिकार लोग जीमेल के माध्यम से भी होते हैं। जीमेल पर तमाम ऐसे मेल आते रहते हैं कि आपके मोबाइल नंबर पर लॉटरी लगा है। इसके लिए आपको इस या उस फॉर्म हो भरना होगा और साथ में इतना रुपये का पेमेंट करना होगा और आप करोड़ों रुपये जीत सकते हैं। दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मैलवेयर और फ़िशिंग का ही एक रूप है जिसके माध्यम से धोखाधड़ी किया जाता है। कई बार लैपटॉप या मोबाइल में कुकीज ऑन रहता है जिसकी वजह से भी आप इसका शिकार हो सकते हैं।(भूल गए हैं इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड, ऐसे करें रिकवर)

मोबाइल या लैपटॉप से कुकीज को ऑफ़ करें

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये कुकीज क्या है? दरअसल, आप जब भी मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं और इंस्टॉल है तो वो एप्लीकेशन कुकीज परमिशन मांगता है ताकि ऐड दिखाकर व्यक्ति को किसी चीज को खरीदने या लिंक पर क्लिक करने पर मजबूर किया जा सके। जब व्यक्ति इस प्रक्रिया से गुजरता है तब उसे धोखे से जानकारी लेकर किसी अन्य को बेचा जाता है या फिर बैंक खाते की जानकारी मांग कर पैसा निकाल लिया जाता है।

इसे भी पढ़ें:मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक, ऐसे करें पीडीएफ फाइल के साइज़ को कम

इन बातों का रखें ध्यान

social media phishing and malware tips inside

  • अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप में एंटीवायरस इंस्टॉल ज़रूर करना चाहिए। एंटीवायरस इंस्टॉल किसी भी मैलवेयर और फ़िशिंग के खतरे को दूर करने के लिए एक बेस्ट उपाय हो सकता है। सिस्टम के साथ-साथ आप अपने मोबाइल में भी एंटीवायरस इंस्टॉल करके ज़रूर रखें क्योंकि, सोशल मीडिया का सबसे अधिक इस्तेमाल मोबाइल से ही होता है।
  • लैपटॉप या मोबाइल का इस्तेमाल करते समय किसी भी फ्री वाई-फाई नेटवर्क को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि, कई बार इसके माध्यम से भी आपको मैलवेयर और फ़िशिंग का शिकार बनाया जा सकता है। किसी भी अनजान व्यक्ति से साथ डेटा शेयर करने से बचें।
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय किसी भी लुभावने लिंक पर क्लिक करने या जानकारी को देना से बचना चाहिए। अज्ञात पोस्ट पर भी कमेंट्स करने से आपको बचना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।