How to Increase Flowering in Rose Plants Naturally: गार्डनिंग का मजा तब तक नहीं आता, जब तक आपके गार्डन में फूल ना हो। फूलों से भरा छोटा सा बगीचा देखकर दिल खुश हो जाता है। गुलाब हर गार्डनर की पहली पसंद होती है। लगभग हर छोटे गार्डन में आपको गुलाब का पौधा जरूर मिलेगा। इस पौधा को काफी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। अगर बारिश के दिनों में इसकी सही से केयर ना की जाए, तो गुलाब का पौधा मुरझाने लगता है और उस पर फूल भी नहीं खिलते।
बदलते मौसम के साथ पौधों को पोषण के लिए फर्टिलाइजर की जरूरत पड़ती है। ऐसे ही गुलाब के पौधे में भी पोषण के लिए बारिश के दिनों में खाद डालना जरूरी है। अगर आपके गुलाब के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं, तो उसमें पोषण की कमी हो सकती है। अगर आपने बरसात के मौसम में उसमें खाद नहीं डाली, तो पौधा बिल्कुल भी फूल नहीं देगा। आइए जानें, मानसून में गुलाब के पौधे में ढेर सारे फूलों के लिए कौन-सी खाद डालनी चाहिए?
यह भी देखें- गुलाब के पौधे में डालें यह 1 मसाला, फूलों से भर जाएगा गमला
गुलाब के पौधे में अगर बारिश के मौसम में भी फूल और कलियां नहीं आ रही हैं, तो इसके लिए एक फर्टिलाइजर बनाएं। एक बाउल में वर्मीकंपोस्ट, एप्सम सॉल्ट और जाइम को मिक्स कर लें। ऊपर बताए गए अनुपात में ही सभी चीजें लें। आप इसमें फंगीसाइड या नीम के पत्तों का पाउडर भी मिला सकते हैं। बरसात में पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल काफी जरूरी हो जाता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- Rose Plant Care Tips: मार्च के महीने में गुलाब के फूलों से भर जाएगा गमला, जड़ में हर 10 दिन में डालें यह 1 चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।