herzindagi
Best fertilizer for winter roses

गुलाब के फूलों से महकेगा पूरा मोहल्ला? सर्दी के मौसम में अगर पौधे के साथ करती हैं ये काम, पड़ोसी पूछने लगेंगे गार्डनिंग टिप्स

क्या आपके बगीचे में लगे गुलाब के पौधे में कम फूल आ रहे हैं या फिर ग्रोथ कम हो गई है? अगर हां, तो आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आप गुच्छे में फूल पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 17:57 IST

Gulab Ke Paudhe Me Phool Pane ke Liye Kya Kare: सर्दियों का मौसम गुलाब के पौधे के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है।  ठंड में पौधे पर भर-भरकर फूल खिलते हैं और बगीचे की शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन अगर इसकी देखभाल में थोड़ी सी चूक हो जाए, तो फूलों की संख्या कम हो जाती है या फिर फूल ही नहीं खिलते हैं। अगर आपके बगीचे में गुलाब का पौधा लगा है, तो इस ठिठुरती ठंड में सही तकनीक अपनाई जाती है, तो पौधा न केवल घना होगा, बल्कि गुच्छे में फूल खिलेंगे। हालांकि अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि ठंड में उनके पौधे सूख रहे हैं या उनमें फूल नहीं आ रहे। अगर आपके पौधे में भी ऐसी स्थिति बनी हुई है, तो कुछ बातों को नोट करना जरूरी है।

आज के इस लेख में हम आपको ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने के बाद आपके घर का कोना-कोना गुलाब की भीनी-भीनी खुशबू से महकेगा।

गुलाब के पौधे में फूल नहीं आए तो क्या करें?

How to take care of rose plants during winter

अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो सर्दियों में हर 15-20 दिन में मिट्टी की गुड़ाई करें और उसमें वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की पुरानी खाद डालें।

इसके अलावा आप चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को धोकर सुखा लें और इसे गुलाब की जड़ों में डालें। इसमें मौजूद नाइट्रोजन और टैनिन, गुलाब के पौधों के लिए टॉनिक का काम करते हैं और फूलों की संख्या बढ़ा देते हैं।

इसे भी पढ़ें- करी पत्ते के पौधे पर नहीं आ रही पत्तियां? तुरंत डालें इस 1 भूरी चीज का घोल, जंगल जैसा हो जाएगा प्लांट

गुलाब के पौधे में पानी देने का सही समय क्या है?

How to keep roses alive in the winter

सर्दियों में अक्सर लोग ज्यादा पानी डाल देते हैं, जिससे जड़ें सड़ने लगती हैं। अगर आप भी यह गलती करती हैं, तो यह पौधे को खराब कर सकता है। अब ऐसे में हमेशा मिट्टी को छूकर देखें, अगर ऊपर की एक इंच मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें।

इसके अलावा पानी हमेशा सुबह के समय डालें। इसके अलावा, महीने में एक बार नीम के तेल का स्प्रे करें। ऐसा करना से एफिड्स और माइट्स जैसे छोटे कीड़े आपके खूबसूरत फूलों को नुकसान न पहुंचा सकें।

गुलाब के पौधे को कितनी धूप की जरूरत होती है?

White rose plant care tips during winter season

अगर आप चाहती हैं कि आपके पौधे फूलों से लदा रहें, तो गमले को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप आती हो। अगर आप इस पौधे को छांव में रखती हैं, तो पौधे में फंगस लगने का डर रहता है और ग्रोथ रुक जाती है।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: सर्दियों में अपनी छत पर गमले में उगाएं हरी पत्तेदार लहसुन, यहां सीखें उगाने का तरीका

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।