How Do You Keep Roses Alive in the Summer: मई का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। तापमान दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। जहां इस गर्मी को झेलना इंसानों के लिए मुश्किल हो रहा है, वहीं पौधों के लिए भी इस तपिश को झेलना बहुत मुश्किल हो चुका है। इस भीषण गर्मी में पौधों की देखभाल करना भी मुश्किल होता जा रहा है। गुलाब के पौधे को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। गर्मी में देखभाल के बाद भी गुलाब का पौधा मुरझाने लगता है।
अगर आपका भी गुलाब का पौधा इस गर्मी से मुरझाने लगा है, तो आपको अभी से 4 काम शुरू कर देने चाहिए। इससे आपका गुलाब का पौधा गर्मियों में भी खिला रहेगा। आइए जानें, गर्मियों में गुलाब का पौधा सूखने लगे तो क्या करना चाहिए?
फूलों को हटाते रहें
गर्मियों के मौसम में गुलाब के पौधे को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि फूलों को हटाते रहें। इसके अलावा, आपको कलियों को भी हटाते रहना होगा। दरअसर, फूल और कलियां पौधे के पोषण को खिंच लेते हैं। ऐसे में गर्मियों में पौधों को हेल्दी रखने के लिए भीषण गर्मी में फूलों और कलियों को हटाते रहें।
मल्चिंग करें
बढ़ते तापमान में पौधे की मल्चिंग बहुत ही जरूरी है। इसके लिए मिट्टी को ढक कर रखें। मिट्टी को ढकने के लिए आप सूखे हुए पत्तों और गोबर के उपलों की मदद ले सकते हैं। इनके ऊपर कॉटन के थैले काटकर रख दें। इससे गुलाब के पौधे की मिट्टी गर्मी के प्रभाव से बची रहेगी।
पौधे को कीड़ों से बचाए रखें
गर्मियों में गुलाब के पौधे को कीड़ों से भी बचाना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में गुलाब के पौधे पर नीम के तेल का स्प्रे करें। इसे हर 15 दिन में पौधों पर स्प्रे करना चाहिए। इससे पेस्टिसाइड से राहत मिलेगी। इन तरीकों से गर्मियों में गुलाब का पौधा हेल्दी रहता है।
लिक्विड खाद जरूर डालें
गर्मियों के मौसम में पौधे को मुरझाने से बचाने के लिए लिक्विड खाद की जरूरत होती है। ऐसे मौसम में पौधों को ठंडी खाद की जरूरत होती है। इसके लिए आप गोबर की खाद, पत्तियों से बनी खाद, फल और सब्जियों के छिलकों की खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, आप छाछ की लिक्विड खाद भी डाल सकते हैं।
यह भी देखें-अगर खराब हो जाते हैं आपके गुलाब के पौधे या नहीं आते हैं अच्छे फूल तो ये 3 हैक्स आएंगे काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों