Rose Plant Care Tips: मार्च के महीने में गुलाब के फूलों से भर जाएगा गमला, जड़ में हर 10 दिन में डालें यह 1 चीज

Natural Homemade Alum Fertilizer For Rose Plant: क्या आप भी चाहते हैं कि आपके गुलाब के पौधे पर मार्च-अप्रैल के महीने में ढेर सारे फूल खिलें, तो आज ही से आपको पौधे में एक खास चीज डालनी शुरू कर देनी चाहिए। एक सफेद पाउडर की मदद से आपके गुलाब के पौधे में ढेरों फूल खिल सकते हैं। माली की खास ट्रिक आपके भी काम आएगी। आइए जानें, गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार कैसे बढ़ाएं?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-20, 17:19 IST
Natural Homemade Alum Fertilizer For Rose Plant

Natural Homemade Fertilizer For Rose Plant: गुलाब के पौधे को देखकर मन खुश हो जाता है। घर और गार्डन में लगा गुलाब का पौधा आपके प्यारे से आशियाने की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। गुलाब के पौधे को आप अपनी बालकनी में भी सजा सकते हैं। गुलाब का पौधा लगाने के लिए मार्च-अप्रैल का महीना सबसे बेस्ट होता है। इस मौसम में गुलाब के पौधे पर खूबसूरत फूल खिलते हैं। अगर आप भी अपने पौधे की खूब देखभाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपके पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं, तो आपको गुलाब के पौधे में एक खास चीज का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आप चाहते हैं कि आपके गुलाब के पौधे में नई-नई टहनियां और कलियां-फूल खिलें, तो आप माली की बताई हुई सीक्रेट ट्रिक और एक होममेड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पौधे में मार्च से अप्रैल तक ढेर सारे फूल खिलने लगेंगे। आइए जानें, मार्च के महीने में गुलाब के पौधे पर ढेरों फूल उगाने के लिए क्या करें?

गुलाब के पौधे के लिए बेस्ट टाइम

Best time to plant roses

मार्च-अप्रैल का महीना गुलाब के पौधे की ग्रोथ और फ्लावरिंग के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। गर्मियां शुरू होते ही फूलों की पैदावार भी बढ़ने लगती है। पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए उसमें माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का इस्तेमाल करना जरूरी है। इसके लिए मिट्टी को एसिडिक बनाना होगा।

फिटकरी का पानी डालें

add alum water

गुलाब के पौधे में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी को पूरा करने और मिट्टी को एसिडिक बनाने के लिए उसकी जड़ में आप फिटकरी का पानी डाल सकते हैं। इसके लिए फिटकरी को पीसकर उसे रातभर एक गिलास पानी में डालकर छोड़ दें। इस पानी को पौधे की जड़ में डालें। फिटकरी का पानी आप महीने में 1-2 बार गुलाब के पौधे में डाल सकते हैं। इससे आपका गुलाब का पौधा अच्छे से ग्रो करेगा और इस पर ढेरों फूल भी खिलेंगे।

इन बातों का भी रखें ख्याल

Take care of these things also

  • गुलाब के पौधे में कीड़े ना लगें और उसकी ग्रोथ भी अच्छी हो इसके लिए आपको हर 15 दिन में एक बार इस पर नीम के तेल का छिड़काव करना चाहिए।
  • पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी है कि उससे पीले पड़ चुके पत्तों को समय रहते हटा लेना चाहिए। सूखे हुए पत्ते पौधे का सारा पोषण खींच लेते हैं। इससे गुलाब के फूलों की पैदावार पर बुरा असर पड़ता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Canva/Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP