गुलाब के पौधे में डालें यह 1 मसाला, फूलों से भर जाएगा गमला

Is cinnamon a rooting hormone for roses: अगर आपका गुलाब का पौधा सूखने लगा है, तो आप दालचीनी की मदद से उसे फिर से तरोताजा कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप दालचीनी की मदद से सूखे हुए गुलाब के पौधे को जानदार बना सकते हैं। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-22, 12:41 IST
image

Cinnamon For Rose Plant: गार्डनिंग लवर्स की पहली पसंद गुलाब का पौधा ही होता है। मार्केट में इस पौधे की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। गुलाब के अलग-अलग रंगों के पौधे बहुत ही अट्रैक्टिव लगते हैं। हर कोई अपने गार्डन और बालकनी में गुलाब के पौधे सजाना पसंद करता है। गुलाब के पौधे घर की शोभा बढ़ाने के साथ सभी का ध्यान भी खींचते हैं। इस पौधों के साथ समस्या ये है कि इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।

कई बार पौधे को अगर सही केयर ना मिले, तो गुलाब का पौधा मुरझाने लगता है। ऐसे में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने किचन में पड़े एक मसाले की मदद से अपने मुरझाते हुए पौधे को फिर से जानदार बना सकते हैं।

अगर आपका पौधा सूखने लगा है, तो आप दालचीनी की मदद से उसे फिर से तरोताजा कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप दालचीनी की मदद से सूखे हुए गुलाब के पौधे को जानदार बना सकते हैं।

सामग्री-

How much cinnamon do I put on my plants

  • दालचीनी
  • चायपत्ती
  • पानी

दालचीनी से लिक्विड खाद कैसे बनाएं?

दालचीनी और चायपत्ती की मदद से आपका गुलाब का पौधा फिर से खिल उठेगा। इससे आपके गमले में ढेरों फूल भी खिलेंगे। इसके लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी लें। इसमें दालचीनी का टुकड़ा डालें और अब इसमें चाय की पत्ती भी मिक्स कर लें।

इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके रातभर के लिए भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी को छान लें। आपका पौष्टिक लिक्विड अब तैयार है। ये पानी आपके पौधे में जादू कर देगा।

यह भी देखें- Rose Plant: गुलाब के पौधे को फटाफट ग्रो करना है तो इन टिप्स की लें मदद

दालचीनी लिक्विड खाद कैसे इस्तेमाल करें?

गुलाब के पौझे में तैयार लिक्विड खाद को डालने से पहले आपको पौधे की मिट्टी को तैयार करना होगा। इसके लिए मिट्टी की गुड़ाई करें। अब आप इस पानी को पौधे की मिट्टी में सीधे डाल सकते हैं। इस बात का ख्याल रखें कि पौधे में बहुत ज्यादा लिक्विड खाद ना डालें। जड़ के पास पानी जमा ना हो। केवल इतना ही पानी डालें, जितना आपका पौधा सोख ले।

कब करे लिक्विड खाद का इस्तेमाल?

When to use liquid fertilizer

अगर आपके पौधे की हालत ज्यादा खराब है और वो सूखने लगा है, तो ऐसी कंडीशन में आप इस खाद का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं। इससे कुछ ही दिनों में दिनों में आपको पौधे पर असर नजर आने लगेगा। इससे आपके मुरझाए पौधे पर फिर से फूल खिलेंगे और नए पत्ते भी आने लगेंगे।

इसके लिए समय-समय पर पौधे की छंटाई भी करें। सूखे हुए पत्तों को पौधे से अलग करते रहें। लिक्विड का इस्तेमाल पौधों में हमेशा लिमिट में ही करना चाहिए।

यह भी देखें- अगर खराब हो जाते हैं आपके गुलाब के पौधे या नहीं आते हैं अच्छे फूल तो ये 3 हैक्स आएंगे काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik




HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP