घर में पड़ी बोरियों का बगीचे में करें ऐसे इस्तेमाल,नहीं पडे़गा फेंकना

Gardening Tips: अगर आप घर में मौजूद बोरियों को फेंक देते हैं तो आपको बता दें कि आप इनका इस्तेमाल अपने बगीचे में कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

sack reuse idea plants

Reuse Idea: हम सभी के घरों में सीमेंट, राशन,जूट की बोरियों अक्सर इकट्ठा हो जाती है। अधिकतर लोग इन बोरियों को संभाल कर रखते हैं ताकि उसको दोबारा से इस्तेमाल किया जा सके। कई बार जब अधिक मात्रा में बोरिया इकट्ठा हो जाती हैं लोग इन्हें बेच देते हैं। आप चाहें तो बोरी का इस्तेमाल कर कई कामों में कर सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप बोरी का इस्तेमाल बगीचे में किस तरह से कर सकते हैं।

ज्यादातर लोगों को गार्डनिंग करना पसंद होता है। ऐसे में वे इन प्लांट को लगाने के लिए बाजार से गमला,खाद,लिक्विड फर्टिलाइजर इत्यादि खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर में मौजूद बोरियों का इस्तेमाल बगीचे में कर सकती हैं।

बोरी की मदद से बनाएं कम्पोस्ट पॉट या बैग

how to make compost bag

अक्सर हम सभी खाद बनाने के लिए पॉलीथिन, कंटेनर, प्लास्टिक डिब्बे का इस्तेमाल करते हैं। घर में मौजूद बोरी की मदद से आप कम्पोस्ट पॉट बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बोरी को साफ कर लें। इसके बाद बोरी को उल्टा करके झाड़ लें ताकि उसके अंदर जो भी गंदगी मौजूद हो वह निकल जाए। अब बोरी को सीधा करके उसको आधे हिस्से तक फोल्ड करें। अगर बोरी पतली है या डैमेज है तो उसके ऊपर एक -दो बोरी का इस्तेमाल करें। इन सभी बोरी को एक साथ फोल्ड करके गमले की तरह बनाएं। अब आप इसे एक किनारे पर रख कर इसमें सब्जियों के छिलके,पत्तियों आदि को स्टोर करें। (पौधे में डाले ये एक चीज, फूलों से लद जाएगा पेड़)

इसे भी पढ़ें-Reuse Tips: खराब हो गए प्लास्टिक के गमलों को फेंके नहीं , ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

बगीचे के लिए बनाएं ग्रोइंग बैग

how to make growing bag with sack

पौधों को उगाने के लिए हम सभी बाजार से छोटे-बड़े गमले खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप घर में मौजूद बोरियों की मदद से ग्रोइंग बैग या पॉट बना सकती हैं। इसके लिए पहले बोरी को साफ कर लें। अब उन्हें आधे हिस्से तक दोहरा करके मोड़े। अब बोरी के गोल वाले हिस्से में हाथ डालकर अच्छे से फैलाएं। इस तरह से आपका ग्रोइंग बैग तैयार हो जाएगा। (मोगरे के पौधे की ऐसे करें केयर)

पौधों को नमी देने के लिए करें इस्तेमाल

how to use sack in garden

गर्मी के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है। ऐसे में जब हमें एक या दो दिन के लिए घर से बाहर जाना होता है, तो पौधे के सूख जाने की दिक्कत होती है। ऐसे स्थिति में आप पौधों में नमी बनाए रखने के लिए जूट वाली बोरी का इस्तेमाल करें। बोरी का आधा हिस्सा काटकर उसे पानी में कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब इस बोरी को गमले के बाहर या पौधों के नीचे लपेट दें। ऐसा करने पौधे धूप में होने के बाद भी सूखने से बच जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP