Easy Gardening Hacks: क्या आपने कभी गौर किया कि ऐसे पौधे जो पूरे साल फूल दे सकते हैं। लेकिन कई बार उनमें फूल ही नहीं आते। ऐसे में हमारा बगीचा अच्छा नहीं लगता और हम परेशान रहते हैं कि आखिर फूल क्यों नहीं खिल रहे हैं। गुलाब का पौधा हो या फिर गुड़हल, गेंदे का इन सभी में गुच्छे की तरह फूल खिलते हैं। वैसे अगर बात की जाए इनके फूलों के खिलने की कुछ पौधों में फूल गर्मियों के सीजन में आते हैं कुछ में गर्मियों में। तो वहीं कई पौधे पूरे साल फूल देते है।
आपको बता दें कि बगीचे में प्लांट लगाने से ही कुछ नहीं होता है। इसके लिए समय से उनकी केयर करना, फर्टिलाइजर देना, गुड़ाई इत्यादि करना जरूरी होता है। इस लेख में आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने पौधों को फूलों से भर सकते हैं।
संतरे का सेवन करना शरीर के लिए फायदेमंद होता है। अक्सर इनके खाने के लिए इनके छिलके उतार कर फेंक देते हैं और अंदर का हिस्सा खा लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि संतरे का छिलका आपके बगीचे के लिए वरदान साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं छिलके के फायदे
इसे भी पढ़ें- पौधे में साल भर आते रहेंगे फूल, बस आपको डालना है 1 ग्लास ये लिक्विड
संतरे के छिलके को फेंकने के बजाय इन्हें निकालकर इकट्ठा कर लें। इसके लिए इन छिलकों को पेपर पर फैलाकर धूप में सूखा लें। छिलके के सूखने के बाद उन्हें ग्राइंडर में डालकर पीस ले। अब छिलके से बने पाउडर को एक कंटेनर में निकालकर रख लें। (सरसों की खली का करें इस्तेमाल)
इस पाउडर का इस्तेमाल आप पौधे में कर सकते हैं। इस्तेमाल करने के लिए इस पाउडर को पौधा लगाते वक्त मिट्टी में मिला सकते हैं। इसके अलावा आप इसे गुड़ाई करते वक्त पौधे की मिट्टी में मिला दें। छिलके में मौजूद विटामिन-सी, कैल्शियम, फाइबर, फोलेट जैसे तमाम पोषक तत्व पौधे को ग्रो करने में मदद करने के साथ फूलों के खिलने में मदद करेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-पौधों में नहीं आ रहे गुलाब और मोगरे? जानिए गार्डन को कम पैसों में हरा-भरा बनाने वाले माली के सीक्रेट्स
पौधों को फ्रेश रखने, रोगों से बचाने के लिए आप संतरे के छिलके के पाउडर का स्प्रे कर सकती हैं। इसेक लिए पाउडर को पानी में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करें। (मिट्टी के बर्तन के फायदे)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, sutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।