हमारे घरों में पेट्रोलियम जेली हमेशा मौजूद रहती है और इसे लेकर लगभग एक ही जैसे इस्तेमाल किए जाते हैं। पेट्रोलियम जेली को लोग होठों पर लगाते हैं, फटी एड़ियों को ठीक करते हैं, स्किन की ड्राईनेस के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं और भी बहुत कुछ, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ब्यूटी और स्किन केयर के अलावा भी पेट्रोलियम जेली के बहुत से उपयोग हो सकते हैं? हमारे घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जिनके तरह-तरह के इस्तेमाल हमें फायदा पहुंचा सकते हैं।
कई बार हमारा बहुत बड़ा काम भी किसी छोटे से हैक की मदद से हो जाता है। ऐसे में क्यों ना हम पेट्रोलियम जेली के कुछ ऐसे ही इस्तेमाल के बारे में बात करें?
पेट्रोलियम जेली से बनाएं अपने परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग
परफ्यूम खरीदने का मतलब है ढेर सारा पैसा खर्च करना। ऐसे में अगर आपके साथ ऐसा हो जाए कि परफ्यूम की खुशबू ज्यादा देर तक ना आए और आपकी स्किन उसे सोख जाए, तो यकीनन बुरा लगेगा, लेकिन आप उसकी जगह कुछ और भी कर सकती हैं। दरअसल, पेट्रोलियम जेली की मदद से आप अपने परफ्यूम की स्मेल को लॉन्ग लास्टिंग बना सकती हैं। यह 9-10 घंटे तक भी चल सकती है, लेकिन यह निर्भर करता है कि आपकी स्किन कितनी जल्दी क्या चीज सोख सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- Reuse Tips: पुरानी और खराब T-Shirts को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
क्या करें?
अपने हाथ और गर्दन पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली की परत लगाएं और उसके बाद उस पर परफ्यूम को छिड़कें। इस तरह से आपके पास से लंबे समय तक खुशबू आती रहेगी। यह हैक इत्र, डियो और कोलोन के साथ-साथ बॉडी मिस्ट पर भी काम करता है।
पेट्रोलियम जेली की मदद से करें दाग की सफाई
अगर आपके तकिए, ब्लैंकेट या बेडशीट पर मेकअप के दाग लग गए हैं, तो आप पेट्रोलियम जेली की मदद ले सकती हैं।
क्या करें?
करना बस यह होगा कि आप पेट्रोलियम जेली को किसी नम वॉशक्लॉथ में लगाएं और उससे दाग को साफ करने की कोशिश करें। एक बार दाग हल्का हो जाए तो उसे वॉशिंग मशीन में डाल दें।
चमड़े के सामान की पॉलिश करने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल
आपके घर में अगर चमड़े के जूते, बेल्ट, बैग्स या जैकेट आदि है, तो आप उनकी पॉलिशिंग के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या करें?
किसी माइक्रोफाइबर या कॉटन के कपड़े में पेट्रोलियम जेली लेकर चमड़े के सामान पर हल्के हाथों से रगड़ें।
जाम हुए दरवाजों के लिए इस्तेमाल करें पेट्रोलियम जेली
यह ठीक वैसे ही काम करेगी जैसे नारियल का तेल करता है। इसकी चिकनाई जंग लगे दरवाजों के लिए भी मददगार साबित हो सकती है।
क्या करें?
बस जाम हुए नट बोल्ट्स में पेट्रोलियम जेली को लगा दें। ऐसे दरवाजे और खिड़कियां जिनमें से आवाज आ रही है उनके लिए भी आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे ही अगर ताला जाम हो रहा है, तो उसे ठीक से चलाने के लिए भी आप चाभी में पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर चला सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका
हैवी इयररिंग्स से कानों के बचाने के काम आएगी पेट्रोलियम जेली
अगर आप रेगुलर हैवी इयररिंग्स नहीं पहनती हैं, तो यकीनन आपके कानों के छेद छोटे होंगे। ऐसे में अगर किसी दिन बड़ा इयररिंग पहनना हो, तो उसके लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या करें?
कान में थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगाकर ही झुमके घुसाने की कोशिश करें। इससे झुमके आसानी से आपके कानों में चले जाएंगे।
क्या आप भी पेट्रोलियम जेली का कोई और इस्तेमाल करती हैं? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik/ Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों