लेदर की चीजें आपके लुक को पूरी तरह से बदल देती हैं। इसलिए ऐसे कीमती सामानों को अच्छे से संभालकर रखना चाहिए। जिससे आपके फैशन आइटम लंबे समय तक आपके साथ रह सके। बैग से लेकर जूते तक, लेदर के बने हर सामान सभी का ध्यान आकर्षित करते हैं। इसके अलावा लेदर गर्म होता है, जिस कारण ठंड से बचाने के लिए इसकी जैकेट से बेहतर और कुछ हो नहीं सकता है। लेदर की बनी चीजें सुंदर होंने के साथ-साथ काफी टिकाऊ भी होती हैं। लेकिन अगर इनकी देखभाल सही तरीके से ना की जाए तो ये जल्दी खराब हो जाते हैं। चमक खो जाने पर चमड़े का सामान दिखने में अच्छा नहीं लगता है और पुराना लगने लगता है।
थोड़ी सी देखभाल के साथ आप लेदर के सामान को लंबे समय तक टिकाए रख सकती हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको ये जान लेना होगा की लेदर की देखभाल कैसे की जाती है। लेदर को सही सलामत बनाएं रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। तो आइए जानते है वो कौन सी बातें है जिनका ध्यान रख हम अपने लेदर की उम्र लंबी कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स से सीखें डेनिम पहनने का तरीका, पर्सनेलिटी में लगेंगे चार चांद
जैकेट को कैसे संभालकर रखें
- एक अच्छी गुणवत्ता की लेदर की जैकेट (5 विंटर जैकेट्स के बारे में जानें) स्टाइलिश दिखती है, वहीं ये आरामदायक भी होती है। इसलिए इस महंगे वेयर को अलमारी में रखते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। अगर जैकेट बहुत सॉफ्ट नहीं है तो इसे लेदर कंडीशनर से पॉलिश करके फिर अलमारी में रखें। इससे चमड़े का सूखापन काफी हद तक दूर हो जाएगा।
- अगर लेदर की जैकेट में बहुत ज्यादा सिलवट आ गई है, तो इसे किसी पेशेवर लेदर क्लीनर से पॉलिश करवाएं।
- अगर जैकेट बारिश में भीग गई है तो घर आकर इसे एक हैंगर पर लटका दें और सुखने दें। ध्यान रखें कि चमड़े के सामान को धूप में कभी ना रखें। इससे चमड़ा झुर्रीदार हो सकता है।
- बहुत लंबे समय तक यूज ना होने वाले लेदर में फंगस जम सकती है। इसलिए जैकेट को इससे बचाने के लिए सबसे पहले एंटीबायोटिक लिक्विड से इसे पोंछ लें। फिर लेदर पर कंडीशनर लगाएं। ध्यान रखें कि इसमें पानी ना मिलाएं।
Recommended Video
- ध्यान रखें कि चमड़े को सुखाने के लिए कभी भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। इससे लेदर सख्त हो जाता है। जैकेट को हमेशा अच्छा बनाएं रखने के लिए इसे गद्देदार हैंगर पर लटकाएं। ताकि जैकेट मुड़े नहीं।
- सर्दियों के अलावा भी कभी-कभी जैकेट को बाहर निकालें और इसमें हवा लगने दें।
- चमड़े को कभी भी प्लास्टिक के पैकेट में न लपेटें। इससे चमड़ा खराब होता है।
लेदर बैग को कैसे संभालकर रखें
- लेदर का फैशन कभी पुराना नहीं होता है और जब चमड़े के सामान की बात आती है, तो लेदर के बैग के बारे में बात करना जरूरी हो जाता है।
- लेदर के बैग जल्दी गंदे होते है, इसलिए कुछ दिनों के अंतराल पर इसे कपड़े से पोंछती रहें। चाहे तो बैग को चमड़े के कंडीशनर से पॉलिश भी कर सकती हैं।
- बैग में अगर खाने का दाग लग गया हैं, तो बैग पर पाउडर लगाएं और इसे रात भर छोड़ दें। फिर सुबह साफ कपड़े से पोंछ लें।
- बॉडी ऑयल, बॉडी लोशन या अन्य कॉस्मेटिक्स लगाने के तुरंत बाद बैग ना लें। रासायनिक संपर्क से चमड़े को नुकसान पहुंचता हैं।
- पेन, स्याही या अन्य कोई दाग वाली चीज बैग पर लग जाती है तो इसे सफेद रंग के इरेज़र से रगड़ दें। दाग चले जाएंगे।
- लेदर के बैग (बैग में जरूर रखें यह चीजें) में ज्यादा सामान ना भरें, नहीं तो इससे बैग का शेप खराब होगा।
जूतों को कैसे संभालकर रखें
- जब आप चमड़े के जूते पहनते है तो कुछ दिनों में जूते कुछ जगहों पर मुड़ हुए हो जाते हैं। ऐसे में सिलवटों को बराबर करने की कोशिश ना करें। चमड़े के जूतों पर पॉलिश लगाने से पहले इनपर रातभर क्रीम लगाकर रखें। कोशिश करें की जूते का जो पॉलिश आप यूज कर रही हैं वो मोमयुक्त हो। ऐसा करने से बारिश में जूते आसानी से गीले नहीं होंगे।
- अगर जूते गीले हो जाए तो इन्हें टिशू पेपर या अखबार से ढक दें। फिर इन्हें कमरे के अंदर पंखे की हवा में सुखाएं। इन्हें धूप में ना सूखाएं, इससे चमड़ा खराब होगा।
इसे जरूर पढ़ें: जैकेट से अपने लुक को करना है स्पाइस अप, तो विद्या बालन के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
- चमड़े के जूतों को पानी में बिल्कुल ना धोएं। साथ ही, अगर हो सके तो बारिश के मौसम में चमड़े के जूते ना ही पहने तो बेहतर होगा।
- चमड़े के जूतों को पॉलिश (पुराने जूते से जुड़ी Cleaning Hacks) करने के लिए कठोर ब्रश का इस्तेमाल ना करें। इससे लेदर खराब होगा।
तो अब इन टिप्स की मदद से लंबे समय तक आपकी लेदर की जैकेट, बैग और जूते लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे। आपको ंहमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo courtesy- (freepik.com)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।