How To Use Bandage Tape in Household Hacks: इमरजेंसी के लिए घर हो या ऑफिस सभी जगहों पर फर्स्ट ऐड बॉक्स जरूर होता है। फर्स्ट ऐड बॉक्स में कुछ चीजें आपको हर जगह मिलेंगी। इनमें से एक है बैंडेज। छोटी-मोटी चोट को ठीक करने के लिए बैंडेज का इस्तेमाल तो सभी करते हैं, लेकिन आपको पता है कि इसे आप चोट के अलावा भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकती है?
छोटी-सी बैंडेज की मदद से आपके घर के कई बड़े काम आसान हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसके हैक्स आजमाकर आप अपने बहुत सारे पैसे भी बचा सकते हैं। शायद ही आपने कभी बैंडेज के हाउस हैक्स के बारे में सुना होगा। आइए जानें, बैंडेज का इस्तेमाल घर में कैसे करें? चोट के अलावा, बैंडेज का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
चार्जर की केबल को टूटने से कैसे बचाएं?
आपने देखा होगा कि कुछ वक्त बाद ही चार्जर पुराना होने पर उसकी केबल में क्रैक आने लगते हैं। ऐसे में केबल के टूटने पर नया चार्जर खरीदने का झंझट रहता है। आप चार्जर की केवल पर बैंडेज लगाकर उसे खराब होने से बचा सकते हैं। इससे आपके काफी पैसे बचने वाले हैं। है ना कमाल का हैक। इससे तार मजबूत होगा और सुरक्षित भी रहेगा।
ज्वेलरी को एक जगह फिक्स कैसे करें?
अगर आपकी ज्वेलरी बार-बार इधर-उधर हिलने लगती है, तो उसे सेट करने के लिए आप बैंडेज की मदद ले सकते हैं। बैंडेज की मदद से आप अपने लंबे नेकलेस को हिलने से रोक सकते हैं। इसे बैंडेज से चिपका लें। पूरे दिन नेकलेस अपनी जगह पर बना रहेगा।
हील्स पहनने पर नहीं होगा दर्द
क्या हील्स पहनने पर आपकी एड़ी या उसके ऊपर का हिस्सा कट जाता है? अक्सर नए जूते पहनने पर पैर कट जाता है। ऐसे में आप बैंडेज लगाकर जूते या हील्स पहन सकते हैं। इससे पैरों के कटने की टेंशन नहीं रहेगी।
परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग कैसे बनाएं?
परफ्यूम लगाने के कुछ देर बाद ही अगर उसकी महक गायब हो जाती है, तो आप बैंडेज की मदद से उसे लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं। इसके लिए अपनी ड्रेस के लेकलाइन के पास बैंडेज लगाएं और उस पर परफ्यूम स्प्रे करें। इससे परफ्यूम की महक बैंडेज में ही लॉक होकर रह जाएगी।
यह भी देखें- क्या आप जानती हैं बैंडएड से किए जा सकते हैं ये घरेलू काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों