गार्डन हम सभी के घर के सबसे रिलैक्सिंग स्पेस माने जाते हैं। इसलिए, अधिकतर लोग अपने घर में एक छोटा सा गार्डन बनाना पसंद करते हैं। अगर आपके पास भी थोड़ा अतिरिक्त स्पेस है तो उसमें गार्डन बनाना यकीनन बेहद अच्छा आइडिया है। हालांकि, गार्डन में ग्रीनरी और सिटिंग अरेजमेंट के साथ-साथ आपको उसके डेकोर पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए।
यूं तो चारों ओर हरियाली देखने में खुद-ब-खुद ही आकर्षक लगती है। लेकिन अगर थोड़ा अतिरिक्त प्रयास किए जाएं तो इससे आपका गार्डन और भी अधिक खूबसूरत नजर आने लगता है। हालांकि, जब बात गार्डन डेकोर की हो तो उसमें पेबल्स या स्टोन्स आदि का इस्तेमाल करके उसे एक डिफरेंट टच दिया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने गार्डन एरिया को सजाते समय उसमें पेबल्स का इस्तेमाल किन-किन तरीकों से कर सकती हैं-
वॉकिंग स्पेस के साइड्स में करें इस्तेमाल
यह पेबल्स को गार्डन में शामिल करने का एक बेहद ही अच्छा तरीका है। जब हम गार्डन तैयार करते हैं तो हर तरफ सिर्फ प्लांटिंग ही नहीं करते हैं। बल्कि एक वॉकवे भी बनाते हैं। जिस पर चलकर हम चहलकदमी कर सकें। ऐसे में अगर अपने वॉकिंग स्पेस को एक यूनिक टच देना चाहती हैं तो ऐसे आप उसके दोनों साइड्स में पेबल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका वॉकिंग एरिया देखने में और भी अधिक आकर्षक नजर आएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-Decor Tips: एक्सपर्ट से जानें कि घर के गार्डन एरिया को किस तरह बनाएं मून गार्डन
पेबल्स से तैयार करें स्टेपिंग स्टोन्स
अगर आपने पेबल्स को अपने गार्डन डेकोरमें यूनिक तरीके से शामिल करने का मन बनाया है तो ऐसे में यह आइडिया यकीनन आपको पसंद आएगा। इसमें आप गार्डन एरिया में चलने के लिए अलग से जो वॉकवे बनाएं, उस रास्ते में ही पेबल्स को शामिल करें।
मसलन, आप वॉकवे के साइड्स में पेबल्स का इस्तेमाल करने के स्थान पर स्टेपिंग स्टोन्स क्रिएट करें। यह देखने में बेहद यूनिक लगता है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि इस दौरान आप साइज में बहुत बड़े या बहुत अधिक असमान पेबल्स का इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपको चलने में समस्या हो सकती है। साथ ही, आप अपने वॉकिंग एरिया को पक्का सीमेंट और पेबल्स से बनवाएं।
गार्डन टेबल को करें डेकोरेट
गार्डन एरिया में हम सभी सिटिंग अरेंजमेंट भी अवश्य करते हैं। अमूमन गार्डन में कुछ रिलैक्सिंग टाइम बिताने के लिए वहां पर टेबल व चेयर आदि रखी जाती हैं। अगर आपको भी अपने शाम की चाय की चुस्कियां गार्डन में लेना पसंद है तो ऐसे में आप अपनी गार्डन टेबल को डेकोरेट करते समय उसमें छोटे साइज के खूबसूरत पेबल्स को भी रख सकती हैं। इससे यह देखने में और भी अधिक खूबसूरत नजर आएगा।
गार्डन फाउंटेन का बनाएं हिस्सा
अगर आप अपने गार्डन को सजाते समय फोकल प्वॉइंट के रूप में फाउंटेन को भी प्लेस कर रही हैं तो ऐसे में फाउंटेन एरिया पर भी छोटे-छोटे कलरफुल पेबल्सको आप इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के खूबसूरत फाउंटेन मिलते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर के वेस्ट मटेरियल की मदद से गार्डन को बनाएं खूबसूरत, नहीं हटा पाएंगे नजर
आप अपने फाउंटेन के डिजाइन व साइज को ध्यान में रखकर पेबल्स का चयन कर सकती हैं। एक सटल लुक के लिए व्हाइट पेबल्स को चुना जा सकता है। वहीं, अगर आप अपने गार्डन एरिया को अधिक कलरफुल बनाना चाहती हैं तो मल्टीकलर पेबल्स
तो अब आप अपने गार्डन एरिया में पेबल्स को किस तरह इस्तेमाल करना पसंद करेंगी, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों