herzindagi
How to decorate small balcony

घर की बालकनी की बदलनी है तस्वीर? इन 7 टिप्स से मिलेंगे एक से बढ़कर एक आइडिया, जो इंटीरियर डिजाइनर भी नहीं करते शेयर

Tips to decorate home balcony: त्योहारों से पहले अपने घर की बालकनी डेकोरेट करने के बारे में सोच रही हैं? तो यहां हम एक से बढ़कर एक ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं जिन्हें इंटीरियर डिजाइनर भी शेयर नहीं करते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि कैसे आप अपनी घर की बालकनी की तस्वीर बदल सकती हैं। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 12:02 IST

Budget Friendly Balcony Decoration Ideas: बालकनी घर का वह हिस्सा होता है, जिसे कई लोग ओपन स्पेस समझकर छोड़ देते हैं। तो कुछ इसे स्टोरेज या सिर्फ कपड़े सुखाने की जगह समझते हैं। लेकिन, अगर बालकनी को सजाकर रखा जाए तो यह सिर्फ घर की खूबसूरती नहीं बढ़ाती है, बल्कि आपके सुकून का साथी भी बन सकती है। वहीं, जब भी बालकनी सजाने और इसके डेकोरेशन की बात आती है तो लोग 2-3 प्लास्टिक की कुर्सियां, 2-4 गमले रखकर सोचते हैं कि इसकी सजावट हो गई। लेकिन, ऐसा नहीं होता। जी हां, सही प्लानिंग, थोड़ी क्रिएटिविटी और कुछ स्मार्ट टिप्स के साथ बालकनी की सजावट की जाए तो यह हमारे घर की शान में चार-चांद लगा सकती है।

अगर आप भी त्योहारों के आने से पहले अपनी बालकनी का लुक बदलने के बारे में सोच रही हैं, तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि, यहां हम ऐसे टिप्स आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें इंटीरियर डिजाइनर भी आसानी से नहीं बताते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप अपने घर की बालकनी की तस्वीर बदल सकती हैं।

घर की बालकनी कैसे सजा सकते हैं?

शू रैक से बनाएं वर्टिकल गार्डन

आजकल वर्टिकल गार्डन ट्रेंड में है। ऐसे में आप अपनी बालकनी का एक हिस्सा वर्टिकल गार्डन के लिए रख सकती हैं। इस हिस्से में दीवार पर शू स्टैंड लगाकर वर्टिकल प्लांट्स लगाएं। आपको पौधे छोटे या बड़े लेने हैं, यह आप अपनी बालकनी और शू स्टैंड के साइज के हिसाब से तय कर सकती हैं।

फ्लोर का करें मेकओवर 

easy ways to decorate balcony

सफाई और देखरेख की कमी की वजह से बालकनी का फ्लोर गंदा हो जाता है। ऐसे में पहले इसे अच्छी तरह क्लीन करें और फिर वुडन या ग्लास टाइल्स से सजाएं। अगर आप वुडन या ग्लास टाइल्स पर पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं, तो जूट या कॉटन का डिजाइनर पायदान भी बालकनी में बिछा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बेडरूम की सजावट के ये सीक्रेट्स इंटीरियर डिजाइनर भी नहीं बताएंगे, जानिए कम पैसे में कैसे मिलेगा नया लुक

यह विडियो भी देखें

पुराने टायर से बनाएं गार्डन सीट

बालकनी में रखने के लिए आप नए स्टील या लकड़ी के फर्नीचर पर पैसा नहीं खर्च करना चाहती हैं, तो पुराने टायर से भी गार्डन सीट बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पुराना टायर लें। उसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर जूट की रस्सी लेकर उसपर लपेट दें। अब एक बड़ा कुशन लें और टायर पर रख दें। आप चाहें तो टायर को रस्सी की जगह किसी रंग-बिरंगे पुराने दुपट्टे या साड़ी से भी सजा सकती हैं।

बालकनी की तस्वीर बदलने में झूला भी आपकी मदद कर सकता है। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप बाजार से झुला ला सकती हैं। वहीं, अगर आप ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहती हैं तो एक टायर सजाकर भी उसे मोटी रस्सी या चेन की मदद से छत से टांग सकती हैं।

वॉल आर्ट

बालकनी की शान में चार-चांद लगाने में वॉल आर्ट भी मदद कर सकता है। आप चाहें तो बालकनी की एक दीवार पर शीशे की टाइल्स भी लगवा सकती हैं। हालांकि, यह थोड़ा खर्चीला हो सकता है। इसके अलावा आप दीवार पर कोई शानदार पेंटिंग भी बनवा सकती हैं। यह पेंटिंग्स देखने में अट्रैक्टिव तो लगती ही हैं और साथ ही ट्रेंडी भी हैं।

बोतल वाली लाइट्स 

pocket friendly tips to decorate balcony

पुरानी कांच की बोतलें भी आपकी बालकनी का लुक बदल सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कांच की 3-4 कांच की बोतलें लें और उन्हें अच्छी तरह से क्लीन करके सुखा लें। अब इन कांच की बोतलों में फेयरी लाइट्स डालकर लटका दें। रात के समय यह फेयरी लाइट्स वाले लैंप्स आपकी बालकनी का लुक बदल देंगे। 

इसे भी पढ़ें: कम पैसों में घर की सजावट कैसे करें? जानें ऑप्शन्स

इसके अलावा आप बालकनी में मिनी टेबल पर एक थाली या एंटीक बाउल रख सकती हैं, जिसमें फूल और फ्लोटिंग कैंडल्स रख सकती हैं। यह देखने में अच्छा लगता है और पार्टी या घर पर डेट नाइट सेलिब्रेट करने में भी आपकी मदद कर सकता है।

गमलों को नया लुक दें

बालकनी सजाने के लिए 1 या 2 नहीं, ढेर सारे गमले लगाएं। इन गमलों में खूबसूरत फूल और हरे-भरे पत्तों वाले पौधे लगाएं। आप बालकनी में तुलसी का पौधा, स्नेक प्लांट, सदाबहार के अलावा हर सीजन में खिले रहने वाले पौधे लगा सकती हैं। वहीं, अगर आपके घर के गमले मिट्टी और सीमेंट के हैं, तो उन्हें वाइब्रेंट कलर्स से पेंट करें। आप चाहें तो गमलों पर वारली, मधुबनी या मंडला आर्ट भी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

स्टाइल के साथ करें स्टोरेज

बालकनी में एक ऐसा स्टोरेज बेंच लगाएं। जिसमें नीचे की तरफ सामान रखने और ऊपर बैठने की जगह बन सके। इस स्टोरेज बेंच में आप अपना एक्स्ट्रा सामान, गार्डन के टूल्स और रद्दी के न्यूजपेपर आदि चीजें रख पाएंगी।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock and amazon.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।