herzindagi
image

गर्मियों में संतरे के छिलकों से करें घर की देखभाल, आजमाएं ये आसान हैक्स

अगर आप गमियों के मौसम में अपने घर की बेहतर तरीके से देखभाल करना चाहती हैं तो ऐसे में संतरे के छिलके यकीनन आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-03-12, 13:49 IST

संतरे के छिलकों को अक्सर लोग अपनी किचन का कचरा समझकर बाहर फेंक देते हैं। जबकि यह वास्तव में उससे कहीं अधिक है। संतरे के छिलके घर की बेहतर सफाई में मदद कर सकते हैं। ख़ासतौर से गर्मियों में, वे आपके घर को ताज़ा, साफ़-सुथरा और यहां तक कि कीड़ों को घर से बाहर रखने में मदद करते हैं। इसलिए, आप उन्हें फेंकने की जगह अपने घर की बेहतर देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
संतरे के छिलके गर्मी में नेचुरल एयर फ्रेशनर से लेकर होममेड क्लीनर के रूप में काम आ सकते हैं। उनकी ताज़ा खट्टी खुशबू आपके घर को बेहतरीन महक देती है, जबकि उनका नेचुरल ऑयल सफ़ाई और दुर्गंध दूर करने में मददगार हैं। संतरे के छिलकों को घर की सफाई में इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इससे आप बेहद ही आसानी से अपने कचरे को कम कर सकते हैं और घर की केयर करने के लिए भी आपको महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं होगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि संतरे के छिलकों की मदद से गर्मियों में आप अपने घर की देखभाल किस तरह कर सकते हैं-

बनाएं रूम फ्रेशनर

room freshner

गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा हीट आपके घर को काफी घुटन भरा बना सकती है। ऐसे में संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप संतरे के छिलकों को दालचीनी स्टिक और लौंग के साथ पानी में उबालें। इससे पूरे घर में अच्छी खुशबू आएगी। साथ ही साथ, आप छिलकों को सुखाकर, पीसकर व बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर घर पर ही एयर फ्रेशनर भी बना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: संतरे के छिलके से भी कर सकती हैं टॉयलेट बाउल की सफाई, बस साथ में मिलानी होगी यह एक चीज

बनाएं ऑल-पर्पस क्लीनर

संतरे के छिलकों की मदद से ऑल-पर्पस क्लीनर भी बनाया जा सकता है। यह ना केवल नेचुरल है, बल्कि गंदगी को जादू की तरह साफ करता है। यह ऑल-पर्पस क्लीनर आपके घर के हर कोने की साफ-सफाई में मददगार है। इसके लिए आप एक जार में संतरे के छिलके भरें और उन पर व्हाइट विनेगर डालें। इसे 1-2 हफ़्ते तक ऐसे ही रहने दें और फिर लिक्विड को छान लें। अब इसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाएं। आप इसका इस्तेमाल किचन काउंटर, कांच की सतहों और चिकने दागों को साफ करने के लिए करें।

यह विडियो भी देखें

बनाएं कारपेट और सोफ़ा रिफ्रेशर

how to use orange peel in home

गर्मी के मौसम में अक्सर सोफे से अजीब सी महक आती है। ऐसे में आप संतरे के छिलकों से कारपेट और सोफा रिफ्रेशर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आने वाली अजीब सी गंध को दूर करता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि संतरे के छिलकों को सुखाकर बारीक पीस लें। अब इसे बेकिंग सोडा के साथ मिलाएं और कारपेट व सोफ़े पर छिड़कें। इसे लगभग 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। अब वैक्यूम क्लीनर की मदद से सफाई करें।

इसे जरूर पढ़ें: संतरे और नींबू के छिलके को पानी में उबालने से आसान हो जाएंगे घर के कई काम, जानें कैसे

मच्छरों को कहें बाय-बाय

गर्मी के मौसम में बहुत सारे पेस्ट आते हैं, जिसकी वजह से ढेर सारी गंदगी और बीमारियां भी अनजाने में आ जाती है। ऐसे में इन मच्छरों को दूर भगाने के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल करें। बस आप मच्छरों को दूर रखने के लिए खिड़कियों और दरवाज़ों के पास सूखे संतरे के छिलके रखें। या फिर अगर आप चाहें तो संतरे के छिलकों को उबालें और लिक्विड को छान लें। अब चींटियों और कीड़ों को दूर भगाने के लिए कोनों में स्प्रे करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।