आप अक्सर अपने फोन का यूज कई चीजों के लिए करते होंगे। पर जब भी आपका गाना सुनने का मन होता होगा तब आप अपने ईयरफोन का यूज जरूर करते होंगे। ज्यादातर लोगों के कुछ ही महीनों में ईयरफोन खराब हो जाते हैं। लेकिन आप इन खराब ईयरफोन का भी यूज कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको पुराने ईयरफोन को दोबारा यूज करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे।
कैसे बनाएं फोटो हैंगर?
आपने कई तरह के फोटो फ्रेम देखे होंगे लेकिन आज कल कई लोग फोटो हैंगर का यूज भी करने लगे हैं। आप अपने ईयरफोन की मदद से खूबसूरत फोटो हैंगर भी बना सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप फोटो हैंगर बना सकते हैं।
- सबसे पहले ईयरफोन के वायर पर रंग-बिरंगे रिबन को टेप की मदद से लगाएं।
- उसके बाद आप उस डिजाइन किये हुए ईयरफोन वायर को अपने घर की दीवार के दो कोनों पर वर्टिकल लाइन में लगाएं।
- दीवार पर ईयरफोन वायर लगाते वक्त आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपको दीवार पर किसी मोटे टेप का यूज नहीं करना हैं क्योंकि इससे दीवार पर निशान पड़ जाता है। आप ईयरफोन वायर को दीवार पर लगाने के लिए छोटे टेप का ही यूज करें।
- फिर आप इस पर कपड़े में लगाए जाने वाले क्लिप की मदद से कई फोटोज टांग सकते हैं।
- आपकी घर की दीवार को खूबसूरत यादों से सजाने का यह बेहतरीन तरीका है।
इसे जरूर पढ़ें- Budget Phones: 30 हजार रुपये से कम में iPhone जैसे फीचर्स के साथ आने वाले हैं ये 4 फोन, खरीदारी से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
कैसे बनाएं हैंड बैंड?
आज कल हैंडबैंड बहुत सारे लोगों को पहनना पसंद होता हैं। आप पुराने ईयरफोन का यूज करके इन टिप्स की मदद से हैंडबैंड बना सकते हैं।
- आप पुराने ईयरफोन के वायर पर अपनी पसंद के रंग वाले रिबन को या किसी मोटे धागे को वायर के ऊपर फेविस्टिक से चिपका सकते हैं।
- फिर सूखने के बाद आप ईयरफोन के वायर को अपने हाथ की कलाई की नाप के बराबर कट कर लीजिए
- अगर आप कई रंगों का हैंड बैंड बनाना चाहते हैं तो आप दो या तीन तरह के धागे भी ले सकते है।
- आप हैंड बैंड के ऊपर कई तरह की बीड्स का इस्तेमाल करके अपने हैंड बैंड को स्टाइलिश लुक भी दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Waterproof Phone Hacks: बारिश के दिनों में ये हैक्स आपके फोन को बनाएंगे वाटरप्रूफ
कैसे सजाएं फ्लावर पॉट?
क्या आप अपने पुराने डिजाइन के फ्लावर पॉट को रोज-रोज देखकर बोर हो चुके हैं ? अगर हां तो अब आपकी बोरीयत पुराने ईयरफोन की मदद से दूर हो जाएगी।
- आपको सबसे पहले ईयरफोन के वायर को किसी रंग-बिरंगे टेप या रिबन से सजाकर फ्लावर पॉट के चारों ओर लपेटना होगा।
- इसके बाद आप उस फ्लावर पॉट पर जिस ईयरफोन वायर को सजाया है उस पर कागज के छोटे-छोटे फूल बना कर सजना होगा।
- आप इन फ्लावर्स को फेविस्टिक की मदद से आसानी से चिपका पाएंगे।
- इसके बाद आपको फ्लावर पॉट को सूखने के लिए रखना होगा।
- ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप अपने बोरिंग फ्लावर पॉट को बिल्कुल नए लुक में देख सकते हैं।
तो इस तरह से आप आसानी से अपने पुराने ईयरफोन का यूज करके कई सारी बेहतरीन चीजें बना सकते हैं।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों