फोन खरीदते वक्त हमारा ध्यान हमेशा बजट पर होता है। अगर कम दाम में फोन में बेहतर क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन्स मिल जाएं, तो क्या ही कहने। अब हर कोई महंगा Iphone नहीं अफोर्ड कर सकता है। ऐसे में ज्यादातर लोग 30 से 32 हजार की रेंज फोन तलाशते हैं। तो आइए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जुलाई में लॉन्च होने वाले इन फोन के बारे में-
Realme GT Neo 3-
यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। जिसका रिस्पॉन्स यूजर्स के बीच काफी अच्छा रहा है।
Realme GT Neo 3 दुनिया का एकलौता ऐसा फोन है, जो 150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन केवल 5 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
Realme GT Neo 3 की कीमत की बात करें तो इस फोन के लिए आपके पास 24 से 30 हजार का बजट होना चाहिए।
- 6GB+128 GB =24000 रुपये
- 8GB+ 128 GB= 27000 रुपये
- 8GB+ 256 GB= 31,200 रुपये
- 12 GB 256 GB= 34,800 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स-
इस फोन में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले दी जाएगा। वहीं फोन में 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया है।
फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IM766 सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। इस दमदार फोन में आपको OIS सपोर्ट मिलता है, इसके आलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-Whatsapp में बदलने वाला है ये सब, आ सकते हैं 5 नए फीचर्स!
Oneplus Nord 2T 5G
जुलाई के महीने में Oneplus Nord 2T 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
- 8GB+ 128 GB= 28999 रुपये
- 12 GB+ 256 GB= 33,999 रुपये
स्पेसिफिकेशन-
Oneplus Nord2T 5G फोन ग्लोबल वेरिएंट Android 12G पर आधारित OxygenOS पर काम करता है। इस स्मार्ट फोन (फोन की क्लीनिंग) में आपको 6.43 इंच का फुल HD+AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है।
इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX 355 सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। इस दमदार फोन में आपको OIS सपोर्ट मिलता है, इसके आलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी, साथ ही 80W Super VOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Xiaomi Redmi Note 11T Pro Plus-
रेडमी नोट 11 टी प्रो प्लस को जुलाई के मिड तक लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो यह फोन आपको 23,000 की रेंज में मिल जाएगा। जिसमें आपको 8GB रैम और 512GB की स्टोरेज मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन-
रेडमी नोट 11 टी प्रो प्लस के संभावित फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.6 का एफएचडी+डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही 5000mAH की बैटरी और 120 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें-अपने स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Nothing Phone 1 -
Nothing Phone 1 को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस और लुक से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बताया है। बता दें कि यह फोन 3 वेरिएंट और 2 कलर में आने वाला है।
स्पेसिफिकेशन-
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में आपक 6.55 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में आपको 12 GB की रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 778 G+ प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन की इंटरनल स्टोरेज 256GB तक हो सकती है।
तो ये हैं 4 ऐसे फोन जो जुलाई के महीने में लॉन्च होंगे। आपने बजट के हिसाब से आप बेहतर फोन का चुनाव कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों