herzindagi
how to use matar peel for gardening fertilizer

क्या आप भी मटर के छिलके फेंक देते हो, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करोगे

हर घर में इन दिनों मटर का इस्तेमाल अधिक किया जा रहा होगा। क्योंकि इस सीजन में यह सस्ते तो होते ही हैं, साथ ही यह खाने का स्वाद भी बढ़ाते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 15:53 IST

सर्दियों का सीजन मटर का होता है। मटर की इस सीजन में लोग लगभग हर खाने में मटर का प्रयोग करते हैं। कई लोग सफेद चावल बनाते हुए भी मटर डालते हैं। इस सीजन में मटर सस्ते भी होते हैं और इससे कई तरह के टेस्टी पकवान भी बन जाते हैं।

लोग मटर का तो इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन मटर के छिलकों को फेंक देते हैं। आप भी मटर के छिलके को फेंक देते होंगे। लेकिन मटर के छिलके भी मटर की तरह ही काफी काम आ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी मटर का छिलके का प्रयोग करना शुरू कर देंगे। 

इस तरह से करें मटर के छिलकों का प्रयोग (What Is The Benefit Of Pea Peels)

What Is The Benefit Of Pea Peels

जिस तरह केले के छिलके और प्याज के छिलकों का प्रयोग आप फिर से कर सकते हैं। इसी तरह आप मटर के छिलकों का अपने घर के गार्डन के लिए कर सकते हैं। क्योंकि मटर के छिलकों में वह बेहतरीन टॉनिक होता है, जो आपके पौधों को हमेशा ताजा रखने के लिए मदद करेगा। इसके लिए आपको बस मटर के छिलकों का जादुई पानी तैयार करना है। 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मटर के छिलकों को पहेल छोट-छोट टुकड़ों में काट लीजिए। 
  • फिर आपको इन सभी छिलकों को मिक्सर में डालना है। (होम ऑफिस' में रखें ये 6 प्लांट्स)
  • अब आप मिक्सर में तीन गुना अधिक पानी डालें और इसे पीस लें। 

इसे भी पढ़ें-  तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय

मटर के छिलकों का बनाएं जूस

use matar peels for gardening fertilizers

  • इसके बाद आपको पेस्ट को छलनी की मदद से छान लेंना है ताकि मटर के मोटे छिलके अलग हो जाए। 
  • इसे आप एक बोतल में भर लें।
  • इसे हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके गमले की मिट्टी में डालें। 
  • इससे आपके पौधों के लिए खाद का काम करेगा। (अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)
  • इस तरह का ओर्गेनिक खाद आपके पौधों को कभी नुकसान नहीं पहुचाएगा। 
  • खाद के लिए आपको ना ही कोई खर्चा करना होगा और इस आप घर पर ही बना कर स्टोर कर सकते हैं। 
  • इस तरह से आप घर के सभी पौधों का सर्दियों के मौसम में भी ख्याल रख सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: गार्डन में लंबे तनों की वजह से झुकने लगा है पौधा, तो इन टिप्स की मदद से हो जाएगा ठीक

 

मटर के छिलकों में मिलाएं नीम के पत्ते

अगर आपके घर के पौधों को अच्छे खाद की जरूरत है, साथ ही आप पौधों को कीड़ों से बचाना चाहते हैं, तो आप इस प्रक्रिया को कर सकते हैं। इसके लिए आपको मटर के छिलकों के साथ नीम के पत्तों को मिक्सर में पीसना है। 

इसका आपको बिल्कुल पानी जैसा पेस्ट तैयार करना है और पौधों की मट्टी में डालना है। इससे आपके घर के गार्डन से कीड़े दूर रहेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।