
बागवानी का शौक रखने वाले लोग अलग-अलग तरीके के पेड़-पौधे लगाकर रखते हैं। गर्मी में जहां बहुत लिमिटेड फूल खिलते हैं, तो वहीं सर्दी में हर-तरफ रंग-बिरंगे फूल खिले हुए दिखाई देते हैं। हालांकि इसके लिए सही देखभाल और खाद-पाउडर का इस्तेमाल होना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं, तो हेल्दी पौधा भी मुरक्षा जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके गमले पूरी सर्दी कलियों और फूलों से लदे रहें, तो इसका समाधान आपकी रसोई में ही मौजूद है। हालांकि आमतौर पर लोग महंगे और रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं, जब कि फूलों की ग्रोथ आप केवल 2 रुपये वाले कॉफी पाउच से पा सकती हैं। बता दें कि यह घरेलू नुस्खा न सिर्फ आपके पौधों को नेचुरल तरीके से हेल्दी और रोग फ्री रखता है बल्कि पैसे खर्च होने से भी बचाता है। चलिए इस लेख में जानिए कि कॉफी का इस्तेमाल कैसे करना है।

सर्दी के मौसम में पौधे का ध्यान रखना चुनौती भरा होता है, क्योंकि ठंड के कारण फूलों के पौधों की विकास दर धीमी हो जाती है। लेकिन, अगर आप चाहती हैं कि आपके गमले में पूरी सर्दी अनगिनत कलियों और फूलों निकले तो इसके लिए आप कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कॉफी पाउडर में मौजूद नाइट्रोजन, पोटेशियम और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो फूलों की ग्रोथ बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। खासतौर से नाइट्रोजन पत्तों को हरा-भरा रखता है। वहीं पोटेशियम और फॉस्फोरस जड़ों को मजबूत बनाते हैं और फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ा देते हैं।
इसे भी पढ़ें- पौधे में शिमला मिर्च इतनी छोटी क्यों आ रही है? जानें कारण और उपाय
कॉफी पाउडर, खासकर इस्तेमाल किए हुए कॉफी ग्राउंड्स, मिट्टी के pH स्तर को हल्का अम्लीय बनाने में मदद करते हैं। बता दें कि मिट्टी की यह अम्लीय प्रकृति, गुलाब, गुड़हल, मोगरा और गार्डेनिया जैसे फूलों के पौधों के लिए वरदान साबित होती है। ये पौधे थोड़ी अम्लीय मिट्टी में सबसे अच्छी तरह फलते-फूलते हैं। इसके अलावा, कॉफी ग्राउंड्स मिट्टी की बनावट में सुधार करते हैं, जिससे मिट्टी भुरभुरी बनी रहती है। इसके अलावा यह पानी को लंबे समय तक रोके रखने की क्षमता भी बढ़ाती है, जो सर्दियों में पौधों के लिए बहुत जरूरी है।

कॉफी पाउडर को अपने गमलों में डालने का तरीका भी बहुत आसान है।
इसके लिए आप इस्तेमाल किए हुए कॉफी ग्राउंड्स को अच्छी तरह सुखाकर सीधे गमले पर डालें।
दूसरा तरीका
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।