गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है। इस मौसम में विटामिन-सी युक्त नींबू का सेवन काफी किया जाता है। दाल, सब्जी से लेकर सलाद सभी चीजों में नींबू का रस डालते ही स्वाद दोगुना हो जाता है। वहीं कुछ लोग गर्मियों में ठंडी-ठंडी नींबू पानी और शिकंजी का भी खूब सेवन करते हैं। इस सीजन में नींबू के दाम भी आसमान छूने लगते हैं। ऐसे में कई लोग गर्मियां आने से पहले ही घर में नींबू का प्लांट लगा लेते हैं। वहीं कुछ लोगों के घर में सालों से नींबू का पेड़ लगा होता है। अगर आपके घर में भी नींबू का प्लांट लगा है तो आप भी जरूर चाहते होंगे कि गर्मियों से पहले उसपर ढेर सारे फूल और फल आने लगे। ताकि आपकी गर्मियों में नींबू बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं पड़े।
आजकल हर कोई अपने घर के गार्डन में फल और सब्जियों के प्लांट जरूर लगाता है। ताकि उनको घर बैठे फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियां मिलती रहें। वहीं प्लांट्स लगाने के साथ इनकी देखभाल करना भी बेहद जरूरी होता है। तब जाकर इनपर फूल और फल आते हैं। हर पेड़-पौधे की ग्रोथ और उसपर ढेरों फूल और फल लाने के लिए हमें पानी से लेकर धूप और उचित खाद सबका ख्याल रखना पड़ता है। तब जाकर हमारे पेड़-पौधे वृद्धि करते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में नींबू के पौधे की ग्रोथ के लिए एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको हमारे साथ खुद माली रविंद्र प्रताप ने शेयर किया है। यदि आपके घर में भी नींबू का पेड़ लगा है और आप उसको खूब हरा-भरा देखना चाहते हैं तो इस ट्रिक को जरूर फॉलो करें।
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि किसी भी पेड़-पौधे की ग्रोथ के लिए बेहतर खाद डालना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से पौधा न केवल तेजी से बढ़ेगा बल्कि लंबे समय तक स्वस्थ भी बना रहता है। अगर आप भी गर्मियों में अपने नींबू के पौधे पर ढेरों फल और फूल देखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक सीक्रेट खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसको खुद माली ने हमारे साथ शेयर किया है।
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा गोबर के उपले और इन तीनों चीजों को सुखाकर मिक्स करके आप सूखी खाद भी बना सकती हैं। यह भी नींबू के प्लांट के लिए अच्छी होती है।
ये भी पढ़ें: Gardening Tips: लौकी की जड़ में डालें 5 रुपये की यह एक चीज, सब्जी से लद जाएगी पूरी बेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।