herzindagi
How to Avoid Getting Scammed on Dating Apps

क्या आप भी करती हैं डेटिंग ऐप का इस्तेमाल? इन बातों का हमेशा रखें ख्याल...वरना हो सकती हैं ठगी का शिकार

How to Avoid Getting Scammed on Dating Apps: क्या आप भी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करती हैं? डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल सावधानी के साथ करना बहुत ही जरूरी है। आजकल ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर ठगी बहुत ज्यादा हो रही है। ऐसे में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतना जरूरी है। आइए जानें, डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? 
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 13:20 IST

How to Avoid Fake Profiles on Dating Apps: पिछले कुछ सालों में भारत में रिश्तों को देखने का नजरिया तेजी से बदला है, खासकर Gen Z और Gen Alpha के बीच। इस बदलाव का एक बड़ा कारण है डेटिंग ऐप्स की बढ़ती लोकप्रियता। ये ऐप्स भले ही कई यूजर्स के लिए मुफ्त हों, लेकिन इनमें प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं जो अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। इंटरनेट की आसान पहुंच और सामाजिक सोच में आए बदलाव के चलते अब ऑनलाइन डेटिंग सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी इसे तेजी से अपनाया जा रहा है। 

डेटिंग ऐप्स भी हर किसी के फोन में अपनी जगह बना चुके हैं। लेकिन, इस बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ एक नई और गंभीर चिंता भी सामने आई है, वो है ऑनलाइन स्कैम्स। अगर आप भी इस डिजिटल दुनिया में अपने लिए प्यार या दोस्ती की तलाश में हैं, तो सावधान रहना बेहद जरूरी है। अगर आप भी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करती हैं, तो आइए जानें, डेटिंग ऐप्स का सावधानी से इस्तेमाल कैसे करें? 

यह भी देखें- डेटिंग और रिलेशनशिप में क्या होता है अंतर? शायद आप भी नहीं जानते होंगे इसका फर्क

पर्सनल जानकारी साझा ना करें

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर धोखाधड़ी होने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं। ऐसे में किसी भी अनजान से बात करते हुए अपनी पर्सनल जानकारी साझा ना करें। कभी भी किसी के साथ घर का पता, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स या ऑफिस जैसी जानकारी साझा ना करें। इससे कोई आपकी पहचान चोरी कर सकता है या आपका पीछा कर सकता है। 

'रेड फ्लैग्स' पहचानें

Recognize the red flags

अगर कोई आपसे बातचीत के दौरान ज्यादा प्यार लुटा रहा है, तो उससे जल्दी वीडियो कॉल करने से बचें। ज्यादा इमोशनल कनेक्ट ना करें। थोड़ा वक्त लें। अक्सर फर्जी प्रोफाइल वाले लोग इस तरह के इमोशनल गेम खेलते हैं। 

किसी पर भी आंखें बंद करके भरोसा ना करें

किसी भी प्रोफाइल पर आंखें बंद करके भरोसा ना करें। अगर किसी से बातचीत कर रहे हैं, तो उसकी फोटो को रिवर्स इमेज सर्च पर जरूर क्रॉसचेक करें। उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की भी जांच करें। अगर सामने वाला शख्स आपसे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स शेयर नहीं करता है, तो ये खतरे का संकेत हो सकता है। 

पैसों की बात आते ही हो जाएं अलर्ट

Be alert when it comes to money

डेटिंग ऐप्स पर अक्सर इमरजेंसी का के बहाने पैसे मांगने वाले स्कैमर्स बैठे होते हैं। ऐसे में अगर आपसे कोई पैसों की मदद मांगता है, तो सावधान हो जाएं। ऐसे लोगों से दूर रहें। ये आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। 

यह भी देखें- किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik/meta ai

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।