herzindagi
third party app istemal karte samay kin bato ka rake dhyan

Third Party Apps का इस्तेमाल करते हुए करती हैं ये गलतियां? लोकेशन और पर्सनल डिटेल्स हो सकती हैं शेयर; एक्सपर्ट से जानें बचाव के तरीके

अगर आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करती हैं, तो खास सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप बिना सोचे-समझें इन्हें यूज करती हैं, तो बता दें कि यह आपकी पर्सनल जानकारी को पब्लिक कर सकता है। जानिए बचाव के तरीके-
Editorial
Updated:- 2025-12-14, 09:01 IST

Digital Security Tips: टेक्नोलॉजी ने जहां हमारी लाइफ को आसान बनाया। वहीं अगर इसका इस्तेमाल करते वक्त थोड़ी सी सावधानी न बरती जाए, तो यह न केवल बैंक अकाउंट को खाली कर देता है बल्कि हमारी पर्सनल जानकारी को कब पब्लिक कर दे पता नहीं। इसके जीते-जागते कई उदाहरण अक्सर हमें सोशल मीडिया या अखबार पर देखने को मिल जाते हैं।

वहीं आज के डिजिटल युग में थर्ड पार्टी ऐप्स हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गए हैं। फिर चाहे वह गेम खेलना हो या फिर किसी फोटो या वीडियो को एडिट करना हो। लेकिन इन ऐप्स का इस्तेमाल करते वक्त हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो देखने और सुनने में छोटी लगती हैं, लेकिन इससे पैदा होने वाली समस्या कई बार हमारे जीवन पर भारी पड़ जाती है। अगर आप भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर रही हैं और बिना सोचे-समझें इन्हें परमिशन दे देती हैं, तो यह आपके लिए भारी पड़ सकता है। अब ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है, कि इसे इस्तेमाल करते वक्त किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। नीचे लेख में जानिए बचाव के तरीके

ऐप्स की परमिशन ध्यान से जांचें (Check Permissions Carefully)

app permissions management

ऐप इंस्टॉल करते समय, हर परमिशन को ध्यान से पढ़ें। केवल वही परमिशन दें जो ऐप के काम के लिए अनिवार्य है। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर Apps या Application Manager में किसी भी ऐप की परमिशन को बाद में भी बदल सकते हैं। जो जरूरत नहीं है, उस परमिशन को तुरंत बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें- रीस्टार्ट करने के बाद क्या हैंग होने लगता है आपका भी फोन? जान लीजिए ठीक करने का आसान तरीका

डाउनलोड करने से पहले डेवलपर के बारे में करें रिसर्च Trust Developers and Reviews)

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर और रिव्यू के बारे में जरूर पढ़ें या चेक करें। ऐप डाउनलोड करते समय, हमेशा ब्लू टिक वाले या जाने-माने कंपनियों के ऐप्स को प्रॉयोरिटी पर रखें। ऐप की रेटिंग और अन्य यूजर्स के रिव्यू को ध्यान से पढ़ें। अगर रिव्यू में डेटा चोरी या बिहेवियर इशू की शिकायत है, तो उस ऐप से बचें।

अन-इंस्टॉल करने से पहले डेटा हटाएं (Remove Data Before Uninstall)

how to safely use mobile apps

आमतौर पर अधिकतर लोग किसी एप को हटाते समय उससे बिना डाटा हटाए, अनइंस्टाल कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो रुक जाए। बता दें कि अगर आपने किसी ऐप को गूगल अकाउंट से एक्सेस दिया था, तो उसे डिलीट करने से पहले अपने गूगल अकाउंट की Security सेटिंग्स में जाएं।

अब यहां जाकर Connected Apps या Third-party Access सेक्शन में जाकर उन सभी ऐप्स को हटा दें जिनका आप अब उपयोग नहीं कर रहे हैं। इससे भविष्य में डाटा चोरी या पब्लिक

सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का उपयोग करें

अपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस (Antivirus) या सुरक्षा सॉफ्टवेयर जरूर रखें। यह आपको हानिकारक ऐप्स और वेबसाइटों से बचाने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें-  अपनी पर्सनल डिटेल्स को रखना चाहती हैं सिक्योर? फोन में आज ही ऑन कर लें ये 5 स्मार्ट सेटिंग्स

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।