how to use electric steamer safely know hacks and tips

Electric Steamer Hacks: सर्दियों में स्टीमर यूज करते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रही ये गलती? इन बातों का रखें ध्यान वरना एक सीजन भी नहीं चल पाएगा

इलेक्ट्रिक स्टीमर का रोजाना या हफ्ते में कई बार उपयोग करती हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सही तरीकों और सही मेंटेनेंस के साथ इस्तेमाल करने पर यह जल्दी खराब नहीं होता।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 16:53 IST

Electric Steamer को यूज करने की सही तरीका फॉलो नहीं किया, तो यह 1 सीजन भी नहीं चल पाएगा। कई लोग स्टीमर कई सालों तक चला लेते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह इसे संभालकर यूज करते हैं। अगर आप भी स्टीमर यूज करती हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिक स्टीमर यूज करने का सही तरीका बताएंगे, जिससे यह कई सालों तक नए जैसा रहेगा। इसमें हम आपको विस्तार से बताएंगे कि स्टीमर में पानी कितना भरना चाहिए, कौन-सा मोड कब चुनना है और कौन-सी प्लेट किस रेसिपी के लिए सही होगी इसकी सभी जानकारी पढ़ पाएंगी।

Electric Steamer यूज करते समय न करें ये गलतियां

पानी की मात्रा- इलेक्ट्रिक स्टीमर में पानी की मात्रा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आपको यह पता होना चाहिए कि यह भाप से काम करता है। लोग पानी कम डालते हैं, उन्हें लगता है कि इससे उनका खाना गीला न हो जाए, लेकिन बहुत कम पानी डालने की वजह से स्टीमर बीच में ही सूख जाता है। इससे हीटिंग प्लेट जलने लगती है और यह जल्दी खराब हो जाता है।

how to use electric steamer safely for cooking know hacks and tips

स्टीमर साफ न करना

कई लोग स्टीमर को यूज करने के बाद हर बार इसे साफ नहीं करते। जब आप स्टीमर का यूज करती हैं, तो स्टीम प्लेट, ढक्कन और बॉटम में वॉटर स्केल जम जाता है। अगर यह बार-बार ऐसे ही जमा होता रहा, तो हीटिंग स्लो होने लगती है। यही कारण है कि मशीन जल्दी खराब हो जाती है। इसलिए इस्तेमाल के बाद इसे साफ करके रखें।

इसे भी पढ़ें- Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

ओवरलोडिंग

जल्दबाजी के चक्कर में लोग स्टीमर में एक ही बार में ज्यादा खाना भर देते हैं। इससे खाना सही नहीं बनता। इसलिए, आपको फूड को थोड़ा स्पेस देकर रखना चाहिए ताकि स्टीम बराबर पहुंचे और इसपर ज्यादा लोड भी न पड़े। इसमें ओवरलोडिंग न करें।

how to use electric steamer safely for cooking know hacks and tips

हमेशा हाई मोड पर चलाना

स्टीमर को हाई मोड पर चलाना भी, इसके लिए नुकसानदायक है। हाई मोड जल्दी काम करता है, लेकिन इससे लोड ज्यादा पड़ता है। मशीन ओवरहीट होती है और बार-बार ऐसा करने से यह जल्दी खराब हो जाता है।

इसे भी पढे़ं- इलेक्ट्रिक केटल में बनाई जा सकती हैं यह ईजी रेसिपीज, आप भी करें ट्राई

स्टीमर को प्रीहीट न करना

अगर आप स्टीमर को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं, तो आपको पहले स्टीमर में पानी डालकर प्रीहीट करना चाहिए। इसे अगर आप 2-3 मिनट प्रीहीट करेंगी, स्टीमर पर दबाव नहीं पड़ेगा। इससे स्टीमिंग टाइम भी नहीं बढ़ेगा और यह जल्दी खराब नहीं होगा।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।