Credit Card Mistakes: पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन पेमेंट काफी तेजी से बढ़ा है। आजकल हर कोई फोन पे, गूगल पे के अलावा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना पसंद करता है।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल काफी तेजी से बढ़ा है। आज के समय में लगभग हर कामकाजी व्यक्ति के पास 1 नहीं, बल्कि 3-4 क्रेडिट कार्ड होता है। क्रेडिट कार्ड पैसों की दिक्कत को तत्काल जरूरत तो पूरा कर देता है, लेकिन कई बार गलत तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से नुकसान भी पहुंच सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप भी भारी गलती करने से बच सकते हैं। आइए जानते हैं।
डेबिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालना भला किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकालने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड से किसी चीज का बिल पेमेंट करते हैं तो एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है, लेकिन जैसे ही एटीएम से कैश निकालते हैं वैसे ही बैंक द्वारा एक्स्ट्रा चार्ज जोड़ दिया जाता है। कई बार कैश निकालने पर बैंक एडवांस चार्ज भी वसूल लेते हैं। इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
यह अक्सर देखा जाता है कि क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान अगले महीने पर टाल देते हैं कि एक साथ दो महीने में भुगतान कर देंगे। अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो आपको भुगतान महंगा पड़ सकता है।
अगर आप अगले महीने तक भुगतान को टालते हैं तो अमाउंट पर कंपाउंड ब्याज भी चढ़ने लगता है। अगर कंपाउंड ब्याज जरूरत से अधिक हो गया तो फिर आपके लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है। इसलिए किसी भी महीने का भुगतान अगले महीने पर नहीं टालें। (बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है?)
यह विडियो भी देखें
यह अक्सर देखा जाता है कि क्रेडिट कार्ड का जितना लिमिट होता है वो पूरा इस्तेमाल कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसी गलती हर महीने करते हैं तो फिर आपको नुकसान हो सकता है।
आपको बता दें कि हर महीने क्रेडिट कार्ड का पूरी लिमिट इस्तेमाल करते हैं तो आपकी क्रेडिट प्रोफाइल निगेटिव में जा सकती है। अगर बार-बार ऐसी गलती होती है तो बैंक द्वारा क्रेडिट हंग्री कैटेगरी में डाला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: घूमने का है प्लान तो इन क्रेडिट कार्ड में करें अप्लाई, घट जाएगा आपका ट्रैवलिंग का खर्च
अगर आपने अभी-अभी बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया है तो फिर आपको किसी भी व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं देनी चाहिए। यह कई बार देखा जाता है कि ठग किसी भी कंपनी का अधिकारी बनकर जानकारी निकलवा लेते हैं। यह हम सभी जानते हैं कि बैंक कभी भी डेबिट का क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगती है।
इन टिप्स को भी फॉलो करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।