इन चार तरीकों से क्रेडिट कार्ड के कारण बिगड़ सकता है आपका बजट

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आज के समय में बहुत आम हो गया है। यकीनन इससे आपको अधिक फाइनेंशियल फ्रीडम मिलती है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपका बजट भी बिगड़ जाता है। जानिए इस लेख में।

Mitali Jain
how credit card affect your budget for women

क्रेडिट कार्ड को अक्सर हम सभी लोग यह सोचकर लेते हैं कि इससे पैसे ना होने की स्थिति में भी किसी तरह की समस्या नहीं होगी। यकीनन इमरजेंसी के समय क्रेडिट कार्ड बेहद ही काम आता है। यहां तक कि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको कई तरह की अतिरिक्त छूट या ऑफर भी मिलते हैं।

हो सकता है कि आपको यह लगता हो कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बेहद ही किफायती है। लेकिन वास्तव में स्थिति इससे काफी उलट हो सकती है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपका बजट काफी हद तक बिगड़ सकता है।

जब आप क्रेडिट कार्ड लेती हैं तो इससे आपको सालाना फीस चुकानी पड़ती है। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड से आपको कई तरह अलग इंटरस्ट चार्ज भी पे करने पड़ते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपका बजट किस तरह बिगड़ सकता है-

आवश्यकता से अधिक खर्च करना

Savings tips

क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से अलग होता है। चूंकि यह आपके बैंक खाते से जुड़ा नहीं है और पैसा ना होने की स्थिति में भी हम आसानी से पैसे खर्च कर सकते हैं। इसे यूं ही प्लास्टिक मनी नहीं कहा जाता है। आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट तक आसानी से खर्च कर सकती हैं।

भले ही आपके पास वर्तमान में कितना भी पैसा क्यों ना हो। लेकिन इस तरह आप कब अतिरिक्त खर्च करना शुरू कर देती है, आपको पता भी नहीं चलता। इससे आपका बजट बिगड़ते देर नहीं लगती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-एक्सपर्ट से जानें अपने घर के लिए बजट प्लान करने का सही तरीका

ब्याज से बजट होता है इफेक्ट

क्रेडिट कार्ड भले ही आपको फाइनेंशियल अधिक फ्रीडम देता है। लेकिन जब आप अपनी इनकम से कहीं अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको लिए उसका समय पर भुगतान कर पाना काफी कठिन हो जाता है। जिसके कारण आपको लेट पेमेंट के कारण अतिरिक्त ब्याज देना पड़ता है।

लेट चार्जेस आपके जेब पर कई बार बहुत अधिक भारी पड़ जाते हैं। ऐसे में आपको अतिरिक्त ब्याज के लिए बजट बनाना होगा, जिससे आपको अपनी जरूरतों पर ही कटौती करनी पड़ती है। (पेरेंट्स तो ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग)

एडवांस में सैलरी खर्च कर देना

budget saving in hindi

जिन लोगों के पास क्रेडिट कार्ड होता है, उनकी यह प्रवृत्ति होती है कि वे क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करते हैं और यह सोचते हैं कि सैलरी आने पर क्रेडिट कार्ड का बिल भर देंगे। जिससे वास्तव में होता यह है कि आप अपनी अगले महीने की सैलरी पहले ही खर्च कर देते हैं।

ऐसे में आप ना तो सही तरह से बजट बना पाते हैं और अगर बजट बनाते भी हैं तो भी उस पर टिके रहना काफी मुश्किल हो जाता है। इस तरह आपका बजट पूरी तरह से गड़बड़ा जाता है।

आसानी से बजट ट्रैक नहीं होता

Easy budget saving in hindi

क्रेडिट कार्ड से बजट बिगड़ने की एक मुख्य वजह यह भी होती है। अमूमन जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उस समय तो आपको बिल मिलता है। लेकिन अगर आप महीने में कई बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमालकरती हैं तो ऐसे में आपके लिए यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि आपने महीने में कितना अतिरिक्त खर्च कर दिया।

चूंकि क्रेडिट कार्ड आपके बैंक से लिंक नहीं है, इसलिए आपको बैंक में मौजूद अमाउंट के बारे में पता नहीं चलता। ऐसे में आप अपने मंथली से कब बहुत अधिक खर्च कर देते हैं, आपको इसका अंदाजा ही नहीं होता है। कई बार हम छोटे-छोटे बिल्स क्रेडिट कार्ड से पे करते हैं और उन्हें लगता है कि वे अधिक खर्च नहीं कर रहे हैं। लेकिन बाद में स्टेटमेंट देखकर पता चलता है कि आपने अपना पूरा बजट बिगाड़ दिया।

इसे ज़रूर पढ़ें-हाउसवाइफ ऐसे कर सकती हैं सेविंग्स

अन्य किसी भी चीज की तरह ही क्रेडिट कार्ड के भी अपने फायदे व नुकसान हैं। इसलिए, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ऐसे में आपको उसका समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik