अगरबत्ती और धूप की राख को फेंके नहीं करें ये काम

मच्छर भगाने के लिए हो या पूजा रूम में देवी-देवताओं को धूप दिखाने के लिए भारत में अधिकतर घरों में अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है।

 
different uses of agarbatti ash

सुगंधित खुशबू से भरपूर अगरबत्ती और धूप का उपयोग लगभग सभी भारतीय घरों में होता है। पूजा-पाठ हो या घर को महकाने के लिए, घरों में लोग अगरबत्ती या धूप जरूर जलाते हैं। अगरबत्ती या धूप जलाने के बाद अक्सर लोग उसके राख को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगरबत्ती या धूप आपके कितना काम आ सकता है। अगरबत्ती और धूप की राख से आप घर के कई सारे काम को निपटा सकते हैं। इसका उपयोग आप पूजा के बर्तन साफ करने से लेकर गार्डन में पौधों की बेहतर देखभाल के लिए उपयोग कर सकते हैं। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, अगरबत्ती की राख को आप किन चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पूजा के बर्तन साफ करने के लिए

how to use agarbatti ash

आजकल लोग पूजा के बर्तनों की सफाई मार्केट में मिलने वाली डिशवाश बार और लिक्विड का उपयोग करते हैं। कुछ साल पहले तक जब डिशवॉश जेल और बार पॉपुलर नहीं हुए थे तब लोग राख से ही बर्तनों की सफाई करते थे। ऐसे में आप पूजा के बर्तन साफ करने के लिए अगरबत्ती के राख का उपयोग कर सकते हैं।

शीशा चमकाने के लिए

सभी घरों में कांच का शीशा या फर्नीचर होते ही है, ऐसे में अगरबत्ती के राख का उपयोग शीशा चमकाने के लिए कर सकते हैं। शीशा में लगे दाग-धब्बे और धूल की सफाई राख की मदद से बहुत अच्छी होती है। टिशू पेपर में सूखा राख लेकर शीशा में अच्छे से रगड़ लें और अच्छे से चमका लें।

इसे भी पढ़ें: जली हुई अगरबत्ती की लकड़ी को फेंकने के बजाए इस तरह से करें रियूज

गार्डनिंग में इस्तेमाल के लिए

how to use agarbatti ash in hindi

गार्डन में लगे पेड़ और पौधे में अक्सर काले और सफेद रंग के कीड़े आ जाते हैं, जो पौधे की ग्रोथ को रोक देती है। आप अगरबत्ती की राख को पेड़ पौधे में अच्छे से छिड़ककर पत्तों में चिपके कीड़े-मकोड़े को दूर कर सकती हैं। पौधे की जड़ में भी राख को मिक्स कर गुड़ाई कर सकते हैं, पौधे की ग्रोथ के लिए राख एक खाद की तरह काम करेगा।

पूजा में इस्तेमाल के लिए

भगवान शिव की पूजा में अक्सर भस्म का उपयोग किया जाता है। जब कभी भी आपके पास भस्म न हो तो आप अगरबत्ती के राख को साफ कर उसमें गंगाजल डालकर पूजा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पूजा के लिए जब भी अगरबत्ती की राख का उपयोग करें, हमेशा उसे साफ और पवित्र कर लें।

इसे भी पढ़ें: क्या आपके घर में हैं ढेर सारे बेकार और पुराने कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP