herzindagi
pf fund

अगर बदल रही हैं नौकरी तो जान लें PF ट्रांसफर करना क्यों होता है जरूरी? वरना अटक सकता है आपका पैसा

यदि आप अपना पीएफ ट्रांसफर करना चाहती हैं तो सबसे पहले आप यह जान लें कि इस ट्रांसफर करने की क्या वजह है और क्या तरीके हैं...
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 19:58 IST

हम अपनी नौकरी तो बदल लेते हैं, लेकिन अपना पीएफ बैलेंस ट्रांसफर करना भूल जाते हैं। बता दें कि इसके कारण न केवल हमारी पेंशन पर प्रभाव पड़ सकता है बल्कि रिटायरमेंट बेनिफिट्स में भी परेशानी आ सकती है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि अपना पीएफ बैलेंस को कैसे ट्रांसफर किया जाए और यह क्यों जरूरी होता है। हमारा लेख इसी विषय पर है। हम जानेंगे कि पीएफ को ट्रांसफर करना क्यों जरूरी है और इसे कैसे ट्रांसफर किया जाए। पढ़ते हैं आगे...

पीएफ ट्रांसफर क्यों होता है जरूरी?

बता दें, ईपीएफओ के मुताबिक, जब पीएफ बैलेंस एक ही अकाउंट में रहेगा तो इससे न केवल कंपाउंडिंग का फायदा मिल सकता है बल्कि पेंशनपात्र और 5 साल के बाद टैक्स फ्री जैसे फायदे भी आपको मिल सकते हैं। ऐसे में इसे समय रहते ट्रांसफर करना बेहद जरूरी है। इससे आगे चलकर चक्कर काटने से बचा जा सकता है।

कैसे करें पीएफ बैलेंस को ट्रांसफर?

कुछ सरल उपायों के माध्यम से बेहद आसानी से बैलेंस को ट्रांसफर किया जा सकता है। यह तरीका निम्न प्रकार है-

pf fund (2)

  • सबसे पहले आप ईपीएफओ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आप अपना यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड को डालें, लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें।
  • अब आप 1 मेंबर 1 इपीएफ अकाउंट ट्रांसफर रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पर आप फिर से यूएएन नंबर डालें। साथ में पुरानी पीएफ मेंबर आईडी को भी दर्ज करें।
  • दर्ज करते ही आपके सामने पूरी अकाउंट डिटेल्स खुल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- अपनी सैलरी से पैसे बचाने के लिए अब Lifestyle बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये आसान टिप्स आएंगे काम

  • इसके बाद आप पुरानी या नई कंपनी को सिलेक्ट करके ओटीपी डालें।
  • यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्रक्रिया का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें। आने वाले तीन से चार दिनों में जब प्रोसेस पूरा होगा तो कंपनी पीएफ बैलेंस को ट्रांसफर कर देगी। यह काम सही तरीके से हुआ है या नहीं इसकी जांच ईपीएफओ का फील्ड ऑफिसर करेगा।
  • जब वेरिफिकेशन हो जाएगा तो आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।

pf fund (3)

नोट - यदि आपको यह डाउट है कि प्रक्रिया सही से नहीं हुई है तो आप अपने स्टेटस भी ट्रैक कर सकती हैं। ऐसे में आप ट्रेक क्लेम स्टेटस पर क्लिक करके, पूरी स्टेटस जानकारी ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है? जान लें इससे कैसे मिलेगा आपको फायदा

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।