herzindagi
steps to pf amount transfer from old company account to another

नए अकाउंट में ऐसे ट्रांसफर करें पुरानी कंपनी का पीएफ बैलेंस

अगर आप नई कंपनी में स्विच करने जा रही हैं, तो आप आसानी से अपने पीएफ अकाउंट के पैसे को नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-06-25, 08:00 IST

अगर आप जॉब या कंपनी बदल रही हैं तो पीएफ बैलेंस ट्रांसफर करना बहुत जरूरी होता है। अक्सर लोग जब एक कंपनी से जॉब बदलकर दूसरी कंपनी ज्वाइन करते हैं तो वह नए पीएफ अकाउंट को ओपन करवा लेते हैं और अपना पुराना पीएफ बैलेंस ट्रांसफर करना भूल जाते हैं। इसकी वजह से उन्हें बाद में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे नए अकाउंट में पुरानी कंपनी का पीएफ बैलेंस ट्रांसफर कर सकती हैं। 

पुरानी कंपनी के पीएफ को करें ट्रांसफर

how to transfer pf amount from old company account to another

पुराने पीएफ अकाउंट का पैसा नई कंपनी के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे सभी अकाउंट का पीएफ बैलेंस एक जगह पर ही रहता है। पीएफ ट्रांसफर करने के लिए नई कंपनी के साथ आप पहले अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर शेयर कर दें। अब इसके बाद आपको नए खाते में पुराने खाता का पैसा ट्रांसफर करना होगा। 

इसे जरूर पढ़ें-इन तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना PF Balance 

इन स्टेप्स को करें फॉलो 

  1. पीएफ ट्रांसफर करने के लिए आपको ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाना होगा। (पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)
  2. सबसे पहले यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड से अपना पीएफ अकाउंट लॉग-इन करें। इसके बाद आपको पेज पर ऊपर दिए गए टैब में ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा। 
  3. अब ड्रॉप डाउन में One Member-One EPF Account Transfer Request ऑप्शन को सेलेक्ट करें और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर  लिखें । अब अपनी पुरानी पीएफ मेंबर आईडी डालें और आपकी अकाउंट डिटेल्स ओपन हो जाएगा। 
  4. इसके बाद ट्रांसफर वैलिडेट करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी को सेलेक्ट करें और ओटीपी लिखें। ओटीपी लिखने के बाद आपकी कंपनी को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्रोसेस का रिक्वेस्ट चला जाएगा। 
  5. इसके बाद आपको अगले तीन से चार दिन में यह प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद पहली कंपनी पीएफ बैलेंस को ट्रांसफर करेगी। फिर ईपीएफओ का फील्ड ऑफिसर भी इसे वेरिफाई करेगा और वेरिफिकेशन के बाद ही पैसा आपके खाते में ट्रांसफर होगा। 
  6. इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन बैलेंस ट्रांसफर करना चाहती हैं तो आपको फॉर्म 13 भरकर अपनी पुरानी कंपनी या नई कंपनी को देना होगा। 

 इसे जरूर पढ़ें- स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को 

ऐसे चेक करें प्रोसेस पूरा हुआ है या नहीं 

ट्रांसफर रिक्वेस्ट पूरी हुई है या नहीं इसके लिए आप स्टेटस को Track Claim Status में ट्रैक कर सकती हैं। इसका ऑप्शन आपको ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर मिल जाएगा। 

इस तरह से आप पीएफ बैलेंस को पुरानी कंपनी से नई कंपनी में ट्रांसफर कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।