अगर आप जॉब या कंपनी बदल रही हैं तो पीएफ बैलेंस ट्रांसफर करना बहुत जरूरी होता है। अक्सर लोग जब एक कंपनी से जॉब बदलकर दूसरी कंपनी ज्वाइन करते हैं तो वह नए पीएफ अकाउंट को ओपन करवा लेते हैं और अपना पुराना पीएफ बैलेंस ट्रांसफर करना भूल जाते हैं। इसकी वजह से उन्हें बाद में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे नए अकाउंट में पुरानी कंपनी का पीएफ बैलेंस ट्रांसफर कर सकती हैं।
पुराने पीएफ अकाउंट का पैसा नई कंपनी के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे सभी अकाउंट का पीएफ बैलेंस एक जगह पर ही रहता है। पीएफ ट्रांसफर करने के लिए नई कंपनी के साथ आप पहले अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर शेयर कर दें। अब इसके बाद आपको नए खाते में पुराने खाता का पैसा ट्रांसफर करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें-इन तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना PF Balance
इसे जरूर पढ़ें- स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को
ट्रांसफर रिक्वेस्ट पूरी हुई है या नहीं इसके लिए आप स्टेटस को Track Claim Status में ट्रैक कर सकती हैं। इसका ऑप्शन आपको ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर मिल जाएगा।
इस तरह से आप पीएफ बैलेंस को पुरानी कंपनी से नई कंपनी में ट्रांसफर कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।