When To Explain Children The Value Concept of Money: हर माता-पिता का सपना होता है कि वो अपने बच्चे की सभी जरूरतों को पूरा कर सकें। पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे को किसी तरह की कमी ना हो। ऐसे में वो उनकी हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं की आपके पास हमेशा उतने ही पैसे हों। ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चे को हर तरह की कंडीशन के लिए तैयार करें।
बच्चों को पैसों की सही अहमियत सिखाना बहुत ही जरूरी है। अगर बच्चा कम उम्र में ही पैसों की कीमत को नहीं समझ पाता, तो वह बड़ा होकर इसका सही इस्तेमाल करना भी नहीं सीख पाएगा। पैसों की अहमियत किताबों से नहीं पढ़ाई जा सकती। इसे रोज की जिंदगी में छोटे-छोटे खेलों के जरिए ही आप बच्चों को सिखा सकते हैं। आप खेल-खेल में अपने बच्चे को जीवन का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा सकते हैं। आइए जानें, बचपन में ही बच्चे को पैसों की अहमियत कैसे सिखाएं?
यह भी देखें- सिंगल पेरेंट हैं तो ऐसे करें अपने बच्चे की परवरिश
बच्चे को बहुत कम उम्र से ही बचत करने के फायदों के बारे में बताएं। उन्हें सिखाएं की बचत करके वे अपने सपनों को कैसे पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें गुल्लक भी खरीदकर दे सकते हैं। इसमें रोज उन्हें थोड़े-थोड़े पैसे डालने की आदत डालें।
बच्चे को हर मौके पर कुछ ना कुछ सिखाएं। उन्हें खरीदारी के वक्त बताएं कि फिजूल खर्च करना कितना गलत है। उन्हें बताएं कि केवल जरूरत होने पर ही चीजें खरीदनी चाहिए। उन्हें बचपन से ही दिखावे से दूर रखें। इसके लिए आपको ही उनका रोल मॉडल बनना होगा।
बच्चे को हर महीने छोटी-सी पॉकेट मनी दें। साथ ही उन्हें सिखाएं कि उन्हें ये पैसे कैसे खर्च करने हैं। इससे बच्चा अपनी पॉकेट मनी को भी बचाना सीख पाएगा। तभी आपका बच्चा पैसों की वैल्यू को समझ पाएगा।
हर कोई गलतियां करने के बाद ही कोई चीज सीख पाता है। ऐसे में बच्चे को कुछ गलतियां करने दें। बाद में उन्हें समझाएं कि क्या सही है और क्या गलत? पैसों को कैसे सही तरह के बचाना है और खर्च करना है, उन्हें हर मौके पर बताएं।
यह भी देखें- मॉडर्न पेरेंटिंग में बच्चों को ऐसे करें ट्रीट, ये 3 आसान टिप्स आएंगी काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।