घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र भी अपनी पॉकेट मनी को कर सकतें मैनेज, एक्सपर्ट से जानें टिप्स

स्टूडेंट लाइफ में बच्चे ज्यादतर अपने पेरेंट्स पर निर्भर होते हैं। ऐसे में, उन्हें घर से दूर रह कर पढ़ाई करने और खर्च को मैनेज करने के लिए एक्सपर्ट के टिप्स टिप्स की जरूरत पड़ सकती है। 

financial management tips

पैसे का प्रबंधन करना एक महत्वपूर्ण स्किल होता है, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है। कुछ लोग बिना किसी मतलब के भी माता-पिता के पैसे यूं उड़ा देते हैं। हालांकि, कुछ स्टूडेंट्स अपने पैरेंट्स के दिए पैसों का नाजायज फायदा नहीं उठाते हैं। पर, घर से दूर रहकर पढ़ाई करना, रहना और खाना -पीना सबकुछ मैनेज करना इतना भी आसान नहीं होता है। अगर आप भी घर से दूर रहकर पढ़कर रहे हैं और अपने खर्चे पर कंट्रोल या मैनेज करना चाहते हैं, तो यहां Gradding.Com की फाउंडर ममता शेखावत के बताए गए टिप्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

एक बजट बनाएं

how do you manage your finances as a student

अपनी मासिक आय और अपने खर्चों का एक लिस्ट तैयार करें। अपनी आवश्यकताओं और इच्छाओं के बीच अंतर समझकर हर खर्च के लिए एक निश्चित राशि तय करें। फिर अपने बजट के अनुसार काम करें।

रहने के लिए चुनें किफायती आवास

बैचलर लाइफ में खासकर अगर आप पैरेंट्स से पैसे ले रहे हैं, तो आपको रहने के लिए भी किफायती जगह या होस्टल का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो दोस्तों के साथ शेयरिंग करके भी रह सकते हैं। इससे आपका खर्च काफी हद तक बचेगा। इन पैसों को आप खाने और पढ़ाई करने में यूज कर सकते हैं।

ट्रैवल खर्चों का भी रखें ध्यान

travel expenses

कहीं क्लास या घूमने-फिरने जाने के लिए कैब बुक करने से बचें। इसके लिए आप सार्वजनिक वाहन का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप पार्ट टाइम जॉब भी कर रहे हैं, तो कार रखने के बजाय छोटे वाहन या बाइक का इस्तेमाल करें।

छात्र छूट का करें इस्तेमाल

परिवहन, मनोरंजन और खरीदारी के लिए कई जगहों पर छात्रों को छूट दी जाती है। ऐसे में, अपनी आईडी का इस्तेमाल करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

मनोरंजन के खर्चों पर करें कंट्रोल

Expert tips for finance management tips

मौज-मस्ती करना वैसे तो जीवन में महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप फिल्म, संगीत कार्यक्रम या दोस्तों के साथ ज्यादा खर्च न करें। इसकी जगह मुफ्त या कम खर्च वाली जगहों की तलाश करके वहां एक्सप्लोर करें। स्टूडेंट लाइफ में मनोरंजन के साथ-साथ आपको अपनी जेब भी देखकर चलना होगा। तभी आप महीने भर अपने पैसे चला सकते हैं।

घर पर बनाएं खाना

money managemet tips for students

बाहर खाना खाने से आपके खर्चे काफी बढ़ सकते हैं। ऐसे में, कोशिश करें कि खाने के खर्च पर पैसे बचाएं और घर पर बनाकर ही खाएं। ऐसा करने से न केवल आपके पैसे बचेंगे, बल्कि हेल्थ की दृष्टिकोण से भी यह बेस्ट उपाय माना जाता है। दोस्तों के साथ रह रहे हैं, तो आपस में ड्यूटी को बांट लें। इससे आपके समय की भी बचत होगी।

इसे भी पढ़ें-जॉब के साथ कर सकते हैं पढ़ाई भी, यहां जानें टाइम मैनेज करने के सीक्रेट टिप्स

इमर्जेंसी के लिए पहले से खर्च की योजना बनाए रखें

चिकित्सा बिल या कार की मरम्मत जैसे खर्चों के लिए एक इमर्जेंसी खर्च प्लान पहले से तैयार करके रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि अचानक मौके पड़ने पर आप स्थिति को हैंडल कर सकें। इसके अलावा, बड़े खर्च जैसे पाठ्यपुस्तकों की खरीदारी, कॉलेज के लिए जरूरत की चीजें और छुट्टियों के दौरान घर जाने की ट्रैवल एक्सपेंस जैसे बड़े खर्चों के लिए भी पहले से पैसा अलग रख लें।

इसे भी पढ़ें-Undergraduate Or Graduate: कब विदेश जाकर पढ़ाई करना है ज्यादा सही? एक्सपर्ट से जानें राय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP