डियर मम्मी! खेल-खेल में फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगेगा बच्चा, अपनाएं ये आसान और मजेदार टिप्स

Tips to make your kids learn and speak English Fast: क्या आप चाहती हैं आपका बच्चा फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीख जाए? लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि बच्चे को कैसे इंग्लिश बोलना सीखाया जा सकता है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
English speaking skills for children
English speaking skills for children

Tips to make your kids learn english:आज के समय में इंग्लिश सिर्फ एक भाषा नहीं रह गई है। बल्कि, यह कॉन्फिडेंस और करियर में नए रास्ते खोलने का जरिया भी बन गई है। चाहे फिर वह स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई हो, कॉम्पिटेटिव एग्जाम हो या फिर किसी मल्टीनेशनल कंपनी का जॉब इंटरव्यू हर जगह इंग्लिश का बोल बाला है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही इंग्लिश बोलने और समझने की आदत रहे। क्योंकि, कई बार ऐसा होता है कि बच्चा टैलेंटेड तो होता है लेकिन, अपनी बात मंच पर इंग्लिश की वजह से नहीं रख पाता और पिछड़ जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा इस सिचुएशन का सामना न करे, तो उसे आज से ही इंग्लिश सिखाना शुरू कर दें।

इंग्लिश सीखने और सीखाने की बात जब आती है तब कई पैरेंट्स को ऐसा लगता है कि महंगे स्कूल या ट्यूशन में ही यह सीखी जा सकती है। लेकिन, ऐसा नहीं है। अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा खेल-खेल में फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीख जाए तो यहां कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जो 'इंग्लिश लर्निंग' को बच्चों के लिए आसान और मजेदार बना सकते हैं।

इन टिप्स से इंग्लिश लर्निंग बना सकती हैं आसान और मजेदार

इंग्लिश कार्टून और लर्निंग वीडियो

tips to learn english

बच्चों का मन किताबों से ज्यादा खेल-कूद और कार्टून देखने में लगता है। ऐसे में अगर आप उन्हें इंग्लिश कार्टून या लर्निंग वीडियो इंग्लिश में दिखाएंगी तो उन्हें मजा भी आएगा और वह इसी तरह बोलचाल के नए-नए शब्द भी सीखेंगे। बच्चों के लिए पेपा द बिग, डोरा द एक्सप्लोरर और डिज्नी के कई ऐसे कार्टून हैं जो इंग्लिश में आते हैं। इन कार्टून्स में आसान इंग्लिश का बिना किसी भारी-भरकम सेंटेंस और एक्सेंट के इस्तेमाल किया जाता है। जिससे बच्चे आसानी से समझ सकें।

इसे भी पढ़ें: डियर मम्मी! बच्चों को पढ़ाने में हो रही है मुश्किल? इन AI Tools की लें मदद, घंटों का काम मिनटों में होगा आसान

इंग्लिश गेम्स खेलें

बच्चों के साथ फ्री टाइम में ऐसे गेम्स खेलें जहां उन्हें नए शब्द सीखने का मौका मिले। इसके लिए आप Word building, Spelling Bee और Scrabble जैसे गेम्स खेल सकती हैं। यह बच्चों को सीखने और सोचने का मौका देते हैं। साथ ही इन गेम्स की मदद से बच्चे नए-नए शब्द सीखते हैं और उनका इस्तेमाल भी रोज की बोलचाल में करने की आदत बना पाते हैं।

इंग्लिश राइम्स यानी कविताएं

छोटे बच्चों को राइम्स बहुत पसंद आती हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें बचपन से अट्रैक्टिव धुन वाली इंग्लिश राइम्स सुनाएंगी तो वह बच्चों को खूब पसंद आती है। साथ ही वह समय के साथ उन्हें बोलना और गाना भी शुरू कर देते हैं। ऐसा करने से बच्चों में बचपन से इंग्लिश सुनने और बोलने की आदत बनती है।

कहानी सुनाएं

kids fun learning

कई बच्चों को सोने के समय कहानी सुनना बहुत पसंद होता है। उस समय बच्चों को मजेदार लेकिन, अंग्रेजी में कहानी सुनाएं। इसके लिए आप बाजार से स्टोरी बुक्स ला सकती हैं या फिर गूगल से भी बच्चों को लिए कहानियां निकाल सकती हैं। जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाए तो उसे रंग-बिरंगी पिक्चर्स वाली इंग्लिश स्टोरी बुक्स लाकर दें, जिससे वह उन्हें पढ़ने की आदत बनाए और नए-नए शब्दों और वाक्यों का इस्तेमाल जान सके।

इसे भी पढ़ें: डियर मम्मी! खुद सीखें और अपने बच्चों को भी सिखाएं सेविंग्स का मॉर्डन तरीका, पैसा भी बढ़ेगा और भविष्य भी चमकेगा

बच्चों के साथ इंग्लिश में करें बात

बच्चों को इंग्लिश सीखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उनसे इंग्लिश में बात की जाए। साथ ही उन्हें हर दिन एक टॉपिक इंग्लिश में लिखने के लिए दिया जाए। इससे बच्चों की इंग्लिश स्पीकिंग और राइटिंग, दोनों स्किल्स में सुधार आता है। साथ ही बच्चे में कॉन्फिडेंस भी डेवलप होता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP