मां बनना इतना आसान नहीं है, जितना बॉलीवुड की फिल्मों में देखने को मिलता है। मां बनने के साथ कई जिम्मेदारियां आती हैं जो समय के साथ कम नहीं, बल्कि बढ़ती जाती हैं। यह जिम्मेदारी तब ज्यादा मुश्किल हो जाती है, जब बच्चे को पढ़ाने की बारी आती है। जी हां, बच्चों का होमवर्क कराना, प्रोजेक्ट्स बनवाना और एग्जाम के लिए तैयारी कराना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।
अगर आपको भी बच्चों को पढ़ाने में मुश्किल हो रही है, तो आप टेक्नोलॉजी को अपना दोस्त बना सकती हैं। आज के समय में टेक्नोलॉजी सिर्फ ऑफिस या बड़ी कंपनियों का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि यह एक हाउस वाइफ और मां की लाइफ भी बदल सकती है। बदलते समय के साथ कई ऐसे AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स डेवलप हो गए हैं, जो बच्चों की पढ़ाई को सिर्फ आसान नहीं बनाते हैं, बल्कि कई घंटों के काम को मिनटों का भी बना देते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि आप बच्चों को पढ़ाने में किन AI टूल्स की मदद ले सकती हैं।
अगर बच्चों की पढ़ाई के लिए स्टडी मटीरियल अलग-अलग किताबों या इंटरनेट पर खोज रही हैं और घंटों की मेहनत के बाद भी पूरी डिटेल्स नहीं मिली हैं, तो यह AI टूल आपकी मदद कर सकता है। क्विजलेट एआई टूल स्टडी मटीरियल को इकठ्ठा करने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, पढ़ने के बाद बच्चे का टेस्ट लेने में भी इस टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: एक मिनट के काम में लगते हैं घंटों, AI के ये पांच टूल्स आपकी लाइफ को बना सकते हैं आसान
यह टूल बच्चों को इमेज, डिजाइन्स, ग्राफिक्स और प्रेजेंटेशन्स बनाने में मदद कर सकता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि किसी भी तस्वीर को देख बच्चा जल्दी सीखता है। खासकर यह टूल बच्चों का प्रोजेक्ट आदि बनाने में भी मदद कर सकता है। Napkin AI की मदद से लिखे टेक्सट से मिनटों में ग्राफिक्स, डिजाइन्स और प्रेजेंटेशन्स तैयार किए जा सकते हैं।
अगर बच्चे ने किसी विषय पर कोई लेख लिखा है और आप उसमें व्याकरण और वर्तनी की जांच करना चाहती हैं, तो ग्रामरली आपकी मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, प्रोजेक्ट तैयार करते समय मुश्किल शब्दों और वाक्यों को बनाने में भी ग्रामरली की मदद ली जा सकती है।
यह विडियो भी देखें
जब से तकनीक ने हमारी जिंदगी में एंट्री ली है, तब से पढ़ाई का तरीका भी बदल गया है। आजकल बच्चों को किताबों से ज्यादा पीडीएफ से पढ़ाया जाता है। ऐसे में कई बार बच्चों को अपने रिटन नोट्स पीडीएफ में कंवर्ट भी करने पड़ते हैं। ऐसे में आप एडोब स्कैन AI टूल की मदद ले सकती हैं।
कई बार ऐसा होता है कि टीचर भारी-भरकम अंग्रेजी में होमवर्क लिखकर दे देती है। जो न बच्चे को समझ आता है और न ही पैरेंट्स के पल्ले पड़ता है। ऐसे में क्विलबोट AI टूल की मदद से आप आसानी से किसी भी लिखी चीज का अपनी भाषा में ट्रांसलेशन कर सकती हैं।
मैथ्स के सवाल और ग्राफ सॉल्व करना इतना आसान नहीं होता है, जितनी उनकी बात करना। ऐसे में अगर आप भी बच्चों के मैथ्स होमवर्क में फंस जाती हैं, तो डेसमोस टूल की मदद ले सकती हैं। यह AI टूल्स आसानी से मैथ्स के सवाल हल कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: अपनी इंस्टाग्राम रीच से हैं नाखुश? ChatGPT ही नहीं, इन AI टूल्स की मदद से बूस्ट करें पोस्ट
मैथ्स का होमवर्क करवाने और बच्चों को पढ़ाने में यह AI टूल भी बहुत काम का है। अगर किसी मैथ्स के सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है, तो उसकी फोटो खींचे और फोटोमैथ एआई टूल पर अपलोड कर दें। यह आसानी से सवाल का जवाब दे देगा।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।