लेदर बैग इतने महंगे आते हैं कि इन्हें बार-बार खरीदना सब के बस की बात नहीं होती है। पर, इसकी क्वालिटी और लक्जरी डिजाइन के कारण लगभग हर महिलाएं इसे अपने वार्डरोब में रखना पसंद करती हैं। लेदर बैग की खास बात ये है कि लेदर बैग हर तरह के आउटफिट्स के साथ परफेक्ट तरीके से पेयर-अप हो जाते हैं। यही कारण है कि महिलाओं की च्वाइस में लेदर बैग जरूर शामिल होते हैं। हालांकि, कई लोग लेदर पर्स खरीदती तो हैं, पर इसके रखरखाव में लापरवाही कर देती हैं, जिसके कारण यह जल्दी खराब होने लगते हैं। अगर आप भी अपने लेदर की लक्जरी बैग सालों साल तक एकदम नया जैसा रखना चाहती हैं, तो आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
लेदर बैग में न रखें ज्यादा सामान
अगर आप कहीं जा रही हैं, और लेदर की पर्स को कैरी करती हैं, तो कोशिश करें कि इसमें बहुत ज्यादा सामान न रखें। इससे आपके बैग के फटने की संभावना बढ़ जाती है। कुछ सामान जैसे लिपस्टिक, काजल, परफ्यूम, क्रीम आदि के ढक्कन खुलने पर बैग में दाग लग सकते हैं। इससे भी आपकी बैग खराब हो सकती है।
लेदर में लगे दाग को तुरंत हटा दें
अगर ट्रैवल करते वक्त आपके लेदर बैग में गलती से भी किसी तरह के दाग लग गए हैं, तो कोशिश करें कि इसे तुरंत साफ करके हटा दें। ज्यादा दिन तक रहने से यह जिद्दी दाग में बदल सकते हैं। इसलिए, अगर आप इसे नया जैसा रखना चाहती हैं, तो इसकी स्पेशल देखभाल करनी पड़ेगी।
लेदर बैग को खुले जगह पर रखने से बचें
लेदर के बैग को हमेशा बंद अलमारी में ही रखें। कहीं बाहर से आकर ये नहीं कि घर में कहीं भी यूं फेंक दें। ऐसा करने से आपके बैग पर धूल जम सकती है और अगर ऐसे ही सिलसिला लगातार चलता रहा, तो गंदगी बैठ जाएगी। फिर आपका पर्स देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा और जल्दी पुराना भी लगने लगेगा।
इसे भी पढ़ें-पुराने पड़े गंदे लेदर बैग को इस तरह करें साफ, लगेगा नया जैसा
लेदर के बैग को ज्यादा न धोएं
अगर आप अपना लेदर बैग सालों तक चलाना चाहती हैं और एकदम नया जैसा रखना चाहती हैं, तो इसे बार-बार धोने से बचें। ऐसा करने से लेदर बैग की चमक खत्म हो सकती है। इसलिए, इसे कभी-कभी ही धोएं और जहां दाग लगी है खासकर उसी जगह को साफ करें। पूरे पर्स को रगड़ने की जरूरत नहीं है। ज्यादा रगड़ने से भी पर्स के खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें-लेदर बैग पर लग गया है दाग तो इन तरीकों से करें उसे क्लीन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों