herzindagi
how to take care of wooden door during monsoon in hindi

बारिश में जाम नहीं होगा लकड़ी का दरवाजा, इस तरह रखें उसका ध्यान

बारिश के मौसम में लकड़ी का दरवाजा या खिड़की खराब हो जाए उससे पहले आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-08-02, 11:08 IST

बारिश का मौसम लगभग हर किसी को पसंद होता है। लेकिन बारिश के मौसम में हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण लगभग हर चीज ख़राब होने लगती है या फिर बदबू आने लगती है। बारिश के मौसम में लकड़ी के दरवाजे से भी अक्सर बदबू आने लगती है या फिर फफूंदी के निशान पड़ जाते हैं। कई बार बारिश में दरवाजा और खिड़की फूलने लगते हैं।

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि मानसून के मौसम में लकड़ी का कोई भी दरवाजा या खिड़की खराब नहीं हो तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप उसे खराब होने से बचा सकते हैं। 

ऑयलिंग या वैक्सिंग करें

easy ways to take care of wooden door inside

बारिश के मौसम में लकड़ी का दवाजा बहुत जल्दी ख़राब होता है। मानसून के मौसम में लकड़ी का दरवाजा कई बार अपने आप फूल भी जाता है या फिर फफूंदी के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में लकड़ी के दरवाजे को मानसून में ख़राब होने से बचाने के लिए आपको ऑयलिंग या वैक्सिंग का सहारा लेना चाहिए। इससे काफी हद तक दरवाजा ख़राब होने से बच सकता है। ऑयलिंग के लिए आप जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑयलिंग करते हैं तो दरवाजा जाम भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: वुडन फर्नीचर खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान

सफाई में पानी का इस्तेमाल न करें

tips To Clean Wooden Door inside

अक्सर देखा जाता है कि क्लीनिंग ब्रश या कपड़े को पानी में भिगोकर लोग दरवाजा, खिड़की, कुर्सी आदि चीजों की सफाई करते हैं। ऐसे में अगर आप मानसून के समय ऐसी गलती करते हैं तो फिर आपका दरवाजा ख़राब हो सकता है। अगर आप मानसून के मौसम में भी लकड़ी के दरवाजे की सफाई करना चाहते हैं तो आप बिना गीले कपड़े से साफ करें। कपड़े में आप एसेंशियल ऑयल को डालकर भी साफ कर सकते हैं। (लकड़ी के फर्नीचर से इंक के दाग हटाएं)

यह विडियो भी देखें

 

पॉलिश का रखें ध्यान

How To Clean Wooden Door during monsoon inside

ये तो हम सभी जानते हैं कि समय-समय पर दरवाजे पर पॉलिश करवाना बेहद ज़रूरी होता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि मानसून के समय में लकड़ी के दरवाजे खराब नहीं हो तो फिर मानसून से पहले ही आपको पॉलिश करवा लेनी चाहिए। इससे दरवाजे में मौजूद छोटे सुराख़ (छेद) भर जाते हैं जिससे दरवाजा अंदर से फूलता भी नहीं है। इससे फफूंदी की परेशानी भी दूर हो सकती है। (लकड़ी की अलमारी कैसे साफ करें)

 

इसे भी पढ़ें: अपने एक्सपेंसिव फर्नीचर को इन टिप्स की मदद से दीजिये लॉन्ग लाइफ

इन टिप्स को भी करें फॉलो

How To Clean Wooden Door inside

मानसून के मौसम में लकड़ी के दरवाजे को नमी या फफूंदी से दूर रखने के लिए आप कुछ अन्य टिप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। जैसे- दरवाजे से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप जैतून का तेल या सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा दरवाजे से पर्याप्त मात्रा में हवा और धूप लगने दें। इसके अलावा मानसून के समय लकड़ी के दरवाजे के कोने, निचले और पिछले भाग को सप्ताह में कम से कम दो बार ज़रूर साफ करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@homepro,addressmaker)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।