सफेद रंग के फूल खिलने वाले चांदनी का पेड़ या पौधा लगभग सभी घर में दिख जाएगा। क्यारी और गार्डन की शोभा बढ़ाने वाले इस पौधे में सफेद रंग की फूल खिलती है, फूलों का उपयोग ज्यादातर पूजा, कजरा और सजावट के लिए किया जाता है। चांदनी के पेड़ में बारिश के दिनों में खूब फूल खिलता है, साथ ही बरसात में ही सबसे ज्यादा इस पेड़ में बीमारी और कीड़े लगते हैं। बीमारी और कीड़े लगने के कारण इस पेड़ के पत्ते सिकुड़ जाते हैं और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। आज के इस लेख में हम आपको बारिश के दिनों में चांदनी के पौधे से जुड़ी कुछ देखभाल और केयरिंग टिप्स बताएंगे, जिससे आपके पौधे में भी इतना फूल खिलेगा कि आपको जबरदस्ती आधा फूल पेड़ में ही छोड़ना पड़ेगा।
मानसून में ऐसे करें चांदनी के पौधे की देखभाल
चांदनी के पौधे की देखभाल में कुछ विशेष बातें ध्यान देने की जरूरत होती है, खासकर जब मौसम बारिश को हो। धूप की कमी और बारिश के कारण आपके चांदनी के पत्ते सिकुड़ गए हैं, तो यहां कुछ टिप्स हैं जो आपको मदद कर सकते हैं:
- चांदनी के पौधे को कम से कम 3-4 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है। अगर धूप की कमी हो रही है, तो पौधे को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां सूर्य की रोशनी अच्छी तरह पहुंचे।
- बारिश के कारण मिट्टी गीली हो सकती है, जिससे जड़ सड़ भी सकती है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी से जल निकासी हो जाए। मिट्टी गीली हो तो अत्यधिक पानी देने से बचें और सूखने पर ही पानी दें। जड़ों में जल का ठहराव न हो इसके लिए आप मिट्टी की गुड़ाई कर रेत मिलाएं।

- चांदनी के पेड़ या पौधे को नमी युक्त वातावरण पसंद है, लेकिन बारिश ज्यादा हो रही हो तब नमी और पानी से बचाने के लिए आप पौधे को पॉलिथीन या अन्य ढकने वाले सामग्री से ढक सकते हैं।
- पीले, सिकुड़े और सूखे पत्तों को छांट कर हटा दें। इससे पौधे में नई पत्तियां आएगी, इसके अलावा समय रहते पौधे के डाली को काट दें ताकी नई डाल आए और पौधा घना हो।
- पौधों को खाद दें ताकि उसकी ग्रोथ हो और फूल अच्छे से खिले। जैविक और होममेड खाद का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा आप पौधे की जड़ों के पास गोबर की खाद डालें, इससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे और नई डाल में भरपूर मात्रा में फूल खिलेगें।
- पत्तों पर किसी भी तरह की बीमारियों या कीड़े दिखे, तो उसे तुरंत हटा दें। इसके लिए कीटनाशक या नीम के तेल का उपयोगकरें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों