हर कोई चाहता है कि उनका घर पूरे दिन महकता रहे। इसके लिए लोग बाजार में मिलने वाले अलग-अलग फ्रेगनेंस वाले रूम फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं। साथ ही घर के बाहर के हिस्से को सुंदर बनाने के लिए अधिकतर लोग बगीचे में पेड़-पौधे लगाते हैं। लेकिन बावजूद इसके गार्डन से कुछ खास महक नहीं आती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते और खुशबूदार प्लांट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गार्डन एरिया के साथ-साथ आपके घर को भी महकाएंगे।
इस लिस्ट में पहला प्लांट पीली चमेली का है, जो देखने में काफी आकर्षक और सुंदर फूल देने वाला पौधा है। गुच्छे में खिलने वाले इस पौधे के फूल बेहद ही खुशबूदार होते हैं, जो बगीचे और घर दोनों को महकाने का काम करेगा। इस पौधे को बहुत अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। अगर आप पौधे की अच्छी ग्रोथ देखना चाहते हैं, तो इसे सन लाइट वाली जगह पर लगाएं।
डबल चांदनी का पौधा आपके बगीचे की सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करेगा। खुशबू और अपनी खूबसूरती की वजह से अधिकतर लोग इसे अपने घर में लगाना पसंद करते हैं। इस पौधे को आप किसी भी मौसम में लगा सकते हैं। बस कुछ खास देखभाल जरूरत होती है। इस पौधे में सफेद रंग के सुंदर और खुशबूदार फूल आते है, जो आपके घर और बगीचे में खुशबू की बौछार कर देगा। इस पौधे को साल में एक बार खाद की जरूरत पड़ती है। साथ ही समय पर पानी डालना न भूलें।
इसे भी पढ़े-पारिजात के खिलने से पहले कर लें ये काम, सितंबर में फूलों से भर जाएगा पेड़
पारिजात प्लांट को लेकर अक्सर लोगों की शिकायत रहती है, कि लाख कोशिशों के बाद भी यह पौधा मुरझा जाता है। हालांकि, आमतौर पर ऐसा तब होता है, जब पौधे में खाद और पानी सही मात्रा में नहीं डाला जाता है। बता दें कि इस पौधे में पानी उस वक्त डालें जब मिट्टी पूरी सूख जाए। नाजुक होने के कारण यह पौधा ज्यादा खाद और पानी देने से सड़ने और खराब होने लगता है। अच्छी ग्रोथ के लिए पारिजात को सितंबर के महीने में या उसके बाद बगीचे में लगाएं।
यह विडियो भी देखें
रातरानी के फूल की महक काफी तेज होती है। खासतौर से इसकी खुशबू रात के समय बहुत ही ज्यादा होती है और सुबह के समय फूल जमीन पर गिर जाते हैं। इस पौधे को ज्यादा पानी और खाद की जरूरत नहीं होती है। इसके फूलों की खुशबू बहुत तेज होती है, जो आपके घर और गार्डन को महका देगा।
मधुमालती के पौधे को आप अपने बगीचे में लगा सकती हैं।, यह गार्डन में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस पौधे में साल भर में केवल 2 बार खाद डालने की जरूरत पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें-बारिश के पानी से नहीं सड़ेगा आपके गेंदे के पौधे, बरसात में कर लें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।