आज के समय में लगभग हर व्यक्ति गार्डनिंग करना पसंद करता है। भले ही उनके पास स्पेस कम हो, लेकिन फिर भी वे अपने घर में पौधों को जगह देते हैं। हालांकि, गार्डनिंग के दौरान आपको पौधे की छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रखना होता है। उनकी बेहतर ग्रोथ के लिए यह जरूरी है कि उन्हें आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त हों। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका होता है कि आर्गेनिक खाद का इस्तेमाल किया जाए।
यूं तो आपको मार्केट में कई तरह की खाद आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी कचरे की मदद से इसे बना सकती हैं। इससे आपको डबल फायदा मिलता है। सबसे पहले तो घर के कचरे को रिसाइकिल करना आसान हो जाता है। वहीं, दूसरी ओर पौधों को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं, जिसस उनके स्वस्थ विकास को बढ़ावा मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कुछ आर्गेनिक खाद बनाने के आसान तरीको के बारे में बता रहे हैं-
केले के छिलके से बनाएं खाद
केले के छिलकों को अक्सर हम यूं ही डस्टबिन में फेंक देते हैं, जबकि इनकी मदद से आसानी से खाद बनाई जा सकती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें। अब इन टुकड़ों को जार में डाले और पानी से कवर कर दें। इसे 2-3 दिनों तक ऐसे ही रहने दें। अब पानी को छान लें और छिलकों को फेंक दें। आपकी आर्गेनिक लिक्विड खाद बनकर तैयार है। अपने पौधों को पानी देने के लिए इस लिक्विड का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: प्लांट्स के ग्रोथ और फ्लावरिंग के लिए बेस्ट हैं, घर पर बने ये होममेड लिक्विड फर्टिलाइजर
अंडे के छिलके से बनाएं खाद
अंडे के छिलके पौधों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अंडे के छिलकों को धोएं और उन्हें सूखने दें। आप इन सूखे हुए छिलकों को मोर्टार और मूसल या ब्लेंडर का उपयोग करके बारीक पीस लें। अब आप पौधों के बेस के चारों ओर पाउडर छिड़कें।
एप्सम सॉल्ट से बनाएं खाद
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि एप्सम सॉल्ट भी आपके प्लांट के लिए आर्गेनिक खाद साबित हो सकता है। इसे खाद की तरह इस्तेमाल करने के लिए आप एक गैलन पानी में 1 बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इस घोल का उपयोग महीने में एक बार अपने पौधों को पानी देने के लिए करें।
इसे भी पढ़ें: पौधों के लिए 5 ऐसी खाद जिनके बारे में नर्सरी वाले आपको नहीं बताते
कॉफ़ी ग्राउंड से बनाएं ग्राउंड
आप इस्तेमाल की गई कॉफ़ी ग्राउंड को यूं ही फेंकने की जगह उससे आर्गेनिक खाद तैयार करें। इसके लिए आप इस्तेमाल की गई कॉफी ग्राउंड को पहले सूखने दें। अब इस सूखी कॉफ़ी ग्राउंड को सीधे मिट्टी पर छिड़कें या फिर कंपोस्ट में मिलाएं। जब आप इसे मिट्टी में मिलाते हैं तो इससे वह काफी इंप्रूव होती है।
घास की कतरनों से बनाएं खास
अगर आप नियमित रूप से अपने लॉन की घास काटते हैं, तो आपके पौधों को इस नेचुरल खाद से काफी फायदा मिलेगा। घास की कतरनें आपके पौधों को नाइट्रोजन और पोटेशियम की मात्रा बढ़ाती हैं और साथ ही नमी बनाए रखने की उनकी क्षमता में भी सुधार करती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए अपने लॉन से कटी हुई ताज़ी घास इकट्ठा करें और उसे अपने बगीचे की मिट्टी में फैलाएं। घास की कतरनों को मिट्टी की एक छोटी परत के नीचे दबा दें ताकि वे इधर-उधर न उड़ें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों