ठंड के मौसम में करी पत्ते का पौधा सूखने नहीं देंगे ये तीन घोल, पानी में इन चीजों को मिलाकर करें तैयार

Curry Plant: बगीचे में लगे करी पत्ता के पौधा का इस्तेमाल हम सभी खाना बनाने लेकर हेयर ऑयल बनाने के लिए करते हैं। ऐसे में अगर आप पौधे को सर्दी के मौसम में बचाना चाहती हैं, तो इसके लिए आज हम आपको तीन ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसको सूखने से बचा  सकती हैं।
curry plant

अगर आप बगीचे में लगे करी पत्ता के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट और फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सर्दी आते ही तमाम कोशिशों के बाद भी पौधा सूख जाता है। ऐसे में लोग इन पत्तियों को मार्केट से खरीद कर स्टोर करते हैं या फिर आस-पड़ोस से लाकर यूज करते हैं। ऐसे में अगर आप इन झंझटों से बचना चाहती हैं, तो यहां आज हम आपको तीन ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से इसे आप हरा-भरा रख सकती हैं।

करी प्लांट की कैसे करें देखभाल?

How to grow curry leaves faster

करी पत्ते का तड़का लगाते ही खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है, जिसके कारण लोग इसे खाने में खूब इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी करी पत्ता पौधे को हरा-भरा रखने के उपाय ढ़ूढ़ रही है, तो यहां हम आपको बताएंगे कि आप पौधे की कैसे देखभाल कर सकते हैं, जिससे आपका बगीचा उसकी खुशबू से भर जाए।

इन घोल की मदद से करी पौधे को करें हरा-भरा

नमक के घोल का करें यूज

  • करी पौधे को सर्दी के मौसम में हरा-भरा रखने के लिए आप नमक पानी के घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस घोल को तैयार करने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच नमक डालकर मिक्स करें।
  • अब इस घोल को करी पत्ती के पौधे पर स्प्रे बोतल में भरकर छिड़कें।
  • यह घोल करी पत्ते में लगने वाले कीड़े को दूर करने में मदद करेगा। साथ ही करी पत्ती के पौधे को ठंड से बचाव करने में मदद करेगा।
  • इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि सर्दियों के मौसम में पौधे में पानी की अधिकता न भरें।
  • अगर पत्ते पीले या ड्राई हो गए हैं, तो उन्हें तोड़कर हटा दें। साथ ही महीने में एक बार खाद जरूर डालें।

इसे भी पढ़ें-इस ट्रिक से करी पत्ते का पौधा हो जाएगा जंगल की तरह हरा-भरा, करना होगा बस ये काम

पालक के पानी का करें इस्तेमाल

How to use palak water for plants

करी पौधे को ठंड में हरा-भरा रखने के लिए आप पालक पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। हम सभी पालक की पत्तियों को धोने के बाद उस पानी को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन आप इसका इस्तेमाल पौधे की ग्रोथ के लिए कर सकती हैं।

  • पालक की पत्तियों में तमाम प्रकार पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो करी पत्ता के पौधे को हरा-भरा रखने में मदद कर सकता है।
  • इस घोल के लिए पत्तियों को धोने के बाद उस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर प्लांट पर छिड़के।
  • इसके साथ ही पानी को डायरेक्ट गमले में भी डाल सकती हैं।

नीम की पत्तियों के घोल का करें छिड़काव

Can curry leaves grow in cold weather

  • नीम की पत्तियों को सुखाकर आप करी पत्ता प्लांट के लिए नेचुरल खाद बनाकर तैयार कर सकती हैं।
  • इसके लिए पत्तियों को अच्छे से ड्राई कर उसका पाउडर तैयार करें।
  • अब इस पाउडर को मिट्टी की गुड़ाई कर मिक्स करें।
  • इसके अलावा आप पत्तियों को पानी में 1 हफ्ते के लिए डुबोकर रखें।
  • अब इस घोल को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-जुलाई में जरूर करें करी पत्ते के पौधे में यह एक काम, जल्दी होगी ग्रोथ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP