शादी के बाद आप ले सकती हैं इन फाइनेंशियल राइट्स की मदद

शादी से पहले की तरह शादी के बाद भी हर महिला के कुछ फाइनेंशियल राइट्स होते हैं। इसी विषय के बारे में हम आज आपको बताएंगे। 

 
financial rights of women after marriage

किसी भी गलत गतिविधि के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आप अपने अधिकारों की मदद ले सकती हैं। फिर चाहे आपके फाइनेंशियल राइट्स ही क्यों ना हो। कई बार महिलाओं को शादी के बाद फाइनेंशियल अधिकार नहीं मिलते हैं जिनके खिलाफ वो आसानी से आवाज उठा सकती हैं।

इसी विषय के बारे में हमने बात की केएस लीगल एंड एसोसिएट्स में मैनेजिंग पार्टनर सोनम चंदवानी से। उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला शादी के बाद अपने फाइनेंशियल राइट्स की मदद ले सकती है। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

पत्नी-पति दोनों बने मालिक

both become owner

किसी भी प्रोपोर्टी खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उस पर अधिकार दोनों का है। ऐसे में पति के साथ-साथ पत्नी के नाम भी वह प्रोपर्टी होनी चाहिए। कोशिश करें कि आप संयुक्त स्वामित्व चुने।

इसे भी पढ़ेंःहर महिला जानें अपने इन कानूनी अधिकारों के बारे में और इस्तेमाल करें क्योंकि अब समझौता नहीं कर सकते

निवेश के बारे में होनी चाहिए जानकारी

right of wife to know about husband investment

घर संभालने की जिम्मेदारी पति और पत्नी दोनों की होती है। यही कारण है कि हर किसी को अपने पति या पत्नी के के सभी निवेशों के बारे में पता होना चाहिए।

बिना पड़े ना करें हस्ताक्षर

dont do signature before reading

किसी भी प्रॉपर्टी के कागज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। कई बार जल्दी-जल्दी में बिना पड़े ही हस्ताक्षर कर देते हैं जो एक गलत कदम है। ऐसा करने की वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

क्या कहता है कानून

हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 की धारा 14 में कहा गया है कि एक महिला के पास चल और अचल संपत्ति का पूर्ण अधिकार है। साथ ही वो उन उपहारों के अधिकारों का भी प्रयोग कर सकती है जो उसे शादी के दौरान या शादी के बाद मिले हैं।

शादी के बाद भी होता है पिता की जमीन में हक

हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के 2005 के संशोधन के अनुसार, एक बेटी, चाहे वह विवाहित हो या नहीं, अपने पिता की संपत्तिपर भाई जितना अधिकार रखती है।

इसे भी पढ़ेंःदहेज के बारे में क्या कहता है भारत का कानून? जानने के लिए पढ़ें

तो ये थी महिलाओं के शादी के बाद के फाइनेंशियल राइट्स से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा महिला और उनके अधिकारों से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP