सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी बचत योजना है, जो केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई थी। इस योजना का मकसद बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सुकन्या समृद्धि योजना से अब तक बड़े स्तर पर देश की बेटियों को आर्थिक लाभ भी मिल चुका है।
अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट तो खुलवा लेते हैं। लेकिन, किसी वजह से अकाउंट में समय से पैसा जमा करना भूल जाते हैं या इंस्टॉलमेंट पेमेंट जमा नहीं कर पाते हैं। इस हालत में यह अकाउंट इनऐक्टिव हो जाता है। लेकिन, अब आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अकाउंट को आसानी से दोबारा एक्टिवेट किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से पहले जरूर जानिए स्कीम में हुए बदलावों के बारे में
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए किसी भी अकाउंट होल्डर को केवल 250 रुपये जमा करने की जरूरत पड़ती है। सुकन्या अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए किसी अकाउंट होल्डर को हर साल कम से कम इतनी रकम जरूर 250 रुपये जमा करनी होती है।
इस योजना के तहत नियमों के मुताबिक, ऐसी हालत में अगर कोई अकाउंट होल्डर ये रकम भी जमा नहीं कर पाता है तो तो ऐसे यूजर के अकाउंट को डिफॉल्ट माना जाता है। वहीं, अगर आपकी बेटी का अकाउंट खोलने के 10 साल पूरे हो चुके हैं, तो वह नियमित बचत खाता (Regular savings account) बन जाएगा और सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ नहीं मिलेंगे। इस हालत में यह सुकन्या अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है। इसे ऐसे दोबारा एक्टिवेट कराया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।