टेबल लैंप पर जम गई है धूल की मोटी परत, तो साफ करने के लिए पानी में इन चीजों की कुछ बूंदें मिलाकर करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपने टेबल लैंप पर जमी धूल की मोटी परत को मिनटों में साफ कर सकती हैं। इसके लिए हमने यहां पर नींबू के कुछ इस्तेमाल के बारे में बताया है।
image

टेबल लैंप पर धूल की एक मोटी परत जमने से उसकी चमक तो फीकी पड़ती ही है। साथ ही, इसे साफ करना भी काफी मुश्किल होता है। इस वजह से तो कई बार लोग टेबल लैंप का इस्तेमाल करना ही बंद कर देते हैं। हालांकि, घर में रखा कोई भी सामान अगर गंदा हो जाए तो यह घर की ही खूबसूरती को खराब करता है। घर को चकाचक देखने के लिए हर सामान को साफ-सुधरा दिखना जरूरी है। अगर आपके घर भी टेबल लैंप यू ही पड़ा-पड़ा गंदा हो गया है, तो उसे साफ करने के लिए पानी और कपड़े से घंटों रगड़ने की जरूरत नहीं है। दरअसल, इस लेख में हम आपको एक ऐसा आसान और प्रभावी तरीका बताने वाले हैं, जिसमें आपको बस पानी में कुछ खास चीजों की बूंदें मिलानी हैं और आपका टेबल लैंप बिना ज्यादा मेहनत किए फिर से चमक उठेगा। यहां हम आपको नींबू की मदद से टेबल लैंप साफ करने के टिप्स बताएंगे। तो चलिए आगे विस्तार से जानते हैं।

टेबल लैंप की सफाई कैसे करें?

table lamp cleaning tips

हल्का डिटर्जेंट

एक कटोरी गुनगुने पानी में 1-2 बूंदें हल्के डिटर्जेंट की मिलाएं। इसके बाद, एक मुलायम कपड़े को इस घोल में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ लें। फिर हल्के हाथों से लैंप के हर हिस्से को पोंछें। ध्यान दें कि पानी सीधे बिजली के हिस्सों में न जाए। सफाई के बाद एक साफ, सूखे कपड़े से लैंप को सुखा लें। डिटर्जेंट धूल और चिकनाई को आसानी से काटता है।

सफेद सिरका

एक कटोरी पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं। अब, एक मुलायम कपड़े को इस घोल में डुबोकर निचोड़ लें और लैंप को पोंछें। सिरके की गंध थोड़ी तेज हो सकती है, लेकिन सूखने के बाद चली जाएगी। सिरका जिद्दी धूल और पानी के धब्बों को हटाने में मदद करता है और इसमें हल्के एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं।

नींबू का रस

table lamp cleaning hacks

एक कटोरी पानी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब, एक मुलायम कपड़े को इस घोल में डुबोकर निचोड़ लें और लैंप को साफ करें। नींबू का रस प्राकृतिक रूप से अम्लीय होता है और धूल को ढीला करने में मदद करता है, साथ ही एक हल्की ताजगी भी देता है।

रबिंग अल्कोहल

पानी में रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदें लगभग 1:4 का अनुपात मिलाएं। इसके बाद, एक साफ कपड़े को इस घोल में हल्का गीला करें और लैंप को पोंछें। यह जल्दी सूख जाता है। रबिंग अल्कोहल जिद्दी गंदगी और चिपचिपी परत को हटाने में प्रभावी है।इसे प्लास्टिक या पेंटेड सतहों पर सावधानी से इस्तेमाल करें और पहले एक छोटे से अगोचर हिस्से पर टेस्ट कर लें।

इसे भी पढ़ें-स्टडी लैंप से आ रही कम रौशनी, तो सफाई करने के लिए अपनाएं ये तरीका

एसेंशियल ऑयल

पानी और डिश वॉश में एसेंशियल ऑयल की 1-2 बूंदें मिलाएं। इसे सामान्य तरीके से लैंप को साफ करें। यह सफाई के साथ-साथ कमरे में एक हल्की और सुखद खुशबू भी देगा।

इसे भी पढ़ें-ऐसे चमकाएं किचन में लगे गंदे और चिपचिपे ट्यूबलाइट-बल्ब

टेबल लैंप की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

table lamp cleaning tips in hindi

  • सफाई शुरू करने से पहले हमेशा लैंप को बिजली के सॉकेट से अनप्लग करें।
  • कपड़े को हमेशा अच्छी तरह से निचोड़ लें ताकि वह बहुत गीला न हो और पानी बिजली के हिस्सों में न जाए।
  • लैंप को साफ करते समय ज़्यादा दबाव न डालें, खासकर नाजुक हिस्सों पर।
  • सफाई के बाद लैंप को हमेशा एक साफ, सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखा लें।
  • अपने लैंप की सामग्री (जैसे धातु, कांच, कपड़ा) के अनुसार ही सफाई का तरीका चुनें। नाजुक सामग्री के लिए हल्के तरीके अपनाएं।

इसे भी पढ़ें-इन हैक्स से करें बिजली के बल्‍ब को साफ वरना लग सकता है झटका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP